Home > JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ललन सिंह, कार्यकारिणी की बैठक में हुआ ऐलान
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Patna, Bihar, India

JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ललन सिंह, कार्यकारिणी की बैठक में हुआ ऐलान

  • जेडीयू राष्ट्री कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के नेतृत्व में बदलाव किया था.
  • ललन सिंह को जेडीयू का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है.
  • ललन सिंह नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में शामिल हैं.

Written by:Sneha
Published: July 31, 2021 03:01:18 Patna, Bihar, India

जनता दल यूनाइटेड (JDU) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पार्टी का नेतृत्व हुआ जिसमें एक बड़ा फैसला लिया गया. जेडीयू ने अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को बनाया और यह बैठक दिल्ली में हुई जहां पर ये फैसला लिया गया. ललन सिंह नीतीश कुमार के खास मंत्रियों में से एक हैं. इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: – बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान, सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

ANI के मुताबिक, ललन सिंह के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बिहार की राजधानी पटना में पार्टी के समर्थकों ने जश्न मनाया. 

नीतीश कुमार की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया और पार्टी के सभी नेताओं के बीच ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर सभी ने सहमति बनाई. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सांसद और कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मोदी कैबिनेट में विस्तार हुआ तब जेडीयू कोटे से सिर्फ आरसीपी सिंह को ही मंत्री बनाया गया.इसके बाद खबरें आईं कि आरसीपी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर ललन सिंह नाराज हो गए थे, हालांकि ललन सिंह ने नाराजगी वाली खबर का खंडन किया था. 

यह भी पढ़ें:- एक अगस्त से भारत करेगा UN के सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता, आतंक पर होगा तगड़ा प्रहार

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved