Home > जानें, चिराग का साथ और तीसरे मोर्चे की बात पर क्या बोले लालू यादव
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Patna, Bihar, India

जानें, चिराग का साथ और तीसरे मोर्चे की बात पर क्या बोले लालू यादव

आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव बिहार वापस लौट आए हैं. उन्होंने बिहार आते ही मीडिया के कई सवालों का जवाब खुल कर दिया है.

Written by:Sandip
Published: August 03, 2021 03:36:26 Patna, Bihar, India

बिहार की राजनीति में अपना अलग स्थान रखने वाले आरजेडी प्रमुख लालू यादव बिहार लौट आए हैं. ऐसे में आरजेडी के अंदर उत्साह है और सभी की निगाहें लालू यादव पर टिकी हैं. लालू यादव जैसे ही बिहार पहुंचे उन्होंने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया, जिससे सियासी गलियारों में अब हलचल मचने वाली है. लालू यादव ने चिराग पासवान को साथ लाने और तीसेर मोर्चे की बात पर बड़ी बात कही है.

लालू यादव बिहार में पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले नीतीश कुमार के पीएम बनने वाली बयानों को लेकर कहा है कि, ये तो मोदी को देखना चाहिए. लेकिन जब बीजेपी वाले ही बोल रहे हैं कि 10 साल तक पीएम पद पर कोई वैकेंसी नहीं है तो नीतीश कुमार क्या करेंगे.

यह भी पढ़ेंः भारतीय ओलंपिक दल 15 अगस्त पर होगा खास मेहमान, पीएम मोदी करेंगे लाल किले पर आमंत्रित

वहीं, उन्होंने चिराग पासवान का समर्थन किया और कहा कि एलजेपी का नेता वही है और वही रहेगा. आरजेडी उसके साथ है समय आएगा तो बात किया जाएगा.

इसके अलावा लालू यादव ने बिहार में तीसरे मोर्चे का भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि अगर तीसरा मोर्चा बन रहा है तो ये अच्छी बात है. ये एक अच्छा विकल्प होगा. तीसरा मोर्चा बन रहा है तो ये समय की जरूरत है इसे बनना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः लखनऊ की ‘थप्पड़बाज लड़की’ का सच सामने आया, नई CCTV फुटेज में खुली पोल

वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ धोखाधड़ी किया गया है. आरजेडी विधानसभा चुनाव में जीती हुई थी लेकिन खेल किया गया और आरजेडी हार गई.

बता दें, लालू यादव इस वक्त जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं. जमानत से पहले उनका इलाज दिल्ली एम्स अस्पताल में चल रहा था. जमानत मिलने के बाद वह दिल्ली में रहे. अब वह बिहार अपने घर वापस लौट आए हैं.

यह भी पढ़ें:आमिर खान और किरण राव ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से की मुलाकात, इस बात पर हुई चर्चा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved