बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की, कैब ड्राइवर को बड़ी बेरहमी से मारते नजर आ रही है. अब इसी मामले में एक CCTV फुटेज सामने आई है जिसने इस ‘थप्पड़बाज’ लड़की का पर्दाफाश कर दिया है. इस फुटेज के बाद  साफ हो गया है कि पूरी गलती लड़की की ही थी. वह खुद ग्रीन सिग्नल होने के बावजूद रास्ता पार कर रही थी और कार के सामने आकर खड़ी हो गई थी. इसके बाद कैब को नुकसान पहुंचाया और ड्राइवर को भी भीड़ के सामने बेरहमी से पीटने लगी.

सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने बेकसूर ड्राइवर पिटता रहा, हैरानी की बात तो यह रही कि मौके पर मौजूद पुलिस भी यह देख रही थी, लेकिन उल्टा कैब ड्राइवर को ही पूरी रात थाने में बिठा कर रखा और ‘शांतिभंग’ करने के आरोप में ड्राइवर का ही चालान काट दिया.

यह भी पढ़ें: आमिर खान और किरण राव ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से की मुलाकात, इस बात पर हुई चर्चा

सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया के दबाव से झुकी पुलिस

इस मामले में निर्दोष कैब ड्राइवर को सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर लोगों के साथ ने बचा लिया. इसके बाद अब सोमवार शाम को आरोपी लड़की, प्रियदर्शिनी यादव पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. लड़की के खिलाफ लूट और तोड़फोड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में इजराइल की नेशनल एंथम की धुन बजते ही अनु मलिक हो गए ट्रोल

पिछले तीन दिनों से लखनऊ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की, कैब ड्राइवर को खूब थप्पड़ मार रही है और बेचारा कैब ड्राइवर लोगों से न्याय की गुहार लगाता दिख रहा था. इसके बाद एक युवक ड्राइवर की मदद के लिए आगे आया जिसके बाद लड़की ने उसका भी कॉलर पकड़ लिया और उसे भी थप्पड़ जड़ने लगी. यहां तक की कैब ड्राइवर का मोबाइल भी तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Landslide: बरवास में हुआ भयंकर लैंडस्लाइड, देखें हैरान करने वाला वीडियो

जिस वक्त यह पूरा मामला हो रहा था वहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद था. मगर पुलिस ने लड़की पर कार्रवाई के बजाय उल्टा कैब ड्राइवर, सआदत को ही थाने में बंद कर दिया और प्रियदर्शिनी को वॉर्निंग देकर जाने दिया. सिर्फ इतना ही नहीं सआदत का हाल जानने आए उसके भाइयों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की और उनका चालान कर दिया. लड़की के अनुसार सआदत ने उसे कार से टक्कर मारी थी लेकिन सीसीटीवी फुटेज में ऐसा कुछ नजर नहीं आया.

इसके बाद  ट्विटर पर हैशटैग #ArrestLucknowGirl ट्रेंड होने लगा. साथ ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्वीट कर आरोपी लड़की पर एक्शन लेने की मांग की. सोशल मीडिया पर बने दबाव के चलते पुलिस ने कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाली प्रियदर्शिनी यादव के खिलाफ लूट और तोड़फोड़ की धाराओं में केस दर्ज कर लिया. 

यह भी पढ़ें: कबीर खान बनकर शाहरुख खान ने महिला हॉकी टीम को दी बधाई, बोले- गोल्ड लेकर ही आना