प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को पूरे भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले में आमंत्रित करेंगे. पीएम उस समय उन सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे और बात करेंगे. भारत का 228 सदस्यीय दल ओलंपिक में भाग ले रहा है जिसमें 119 खिलाड़ी शामिल है.

यह भी पढ़ें: कोई कंपनी नहीं बल्कि ओडिशा सरकार है भारतीय हॉकी टीमों की स्पॉन्सर

इसके साथ ही पीएम मोदी सभी ओलंपिक प्रतिभागियों को अपने घर आमंत्रित करेंगे और उनसे व्यक्तिगत बातचीत करेंगे. 

पीएम मोदी, टोक्यो ओलंपिक के दौरान नियमित रूप से टीम को प्रोत्साहन के शब्द देते रहे हैं और उनमें से कई एथलीट से बात भी की है. 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम मंगलवार को टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन बेल्जियम से सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पीएम मोदी ने टीम की हौसला अफजाई की थी. पीएम ने कहा कि हार-जीत जिंदगी का हिस्सा हैं और भारत अपने खिलाड़ियों पर गर्व करता है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “हार और जीत जीवन का हिस्सा है. हमारी पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलिंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और यही बात सबसे ज्यादा मायन रखती है.”

बता दें की भारत अभी तक टोक्यो ओलंपिक में दो पदक जीत चुका है, जबकि महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का भी एक पदक जीतना पक्का है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता था और पीवी सिंधु ने भारत को बैडमिंटन में कांस्य पदक दिलाया है. अब भारत की पदक उम्मीदें एथलेटिक्स, कुश्ती और हॉकी में बची हैं.

यह भी पढ़ें: Tokyo 2020: भारतीय हॉकी टीम का ‘सोना’ जीतने का सपना टूटा, बेल्जियम ने सेमीफाइनल में 5-2 से हराया