Home > बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव के बाद जान लें अमित शाह ने क्या दावा किया है
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव के बाद जान लें अमित शाह ने क्या दावा किया है

अमित शाह ने दावा किया है कि बंगाल के पहले चरण में 26 और असम में 37 सीटे बीजेपी पार्टी जीतने वाली है.

Written by:Sandip
Published: March 28, 2021 11:03:26 New Delhi, Delhi, India

गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव के बाद दावा किया है कि यहां बीजेपी 30 में से 26 सीट पर जीत हासिल करेंगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में जिस तरीके से वोटिंग हुई है इससे साफ संकेत है कि हमारी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. वहीं, शाह ने असम के पहले चरण चुनाव को लेकर भी कहा कि यहां 47 सीटों पर हुई वोटिंग में बीजेप की 37 सीटें मिलने जा रही है.

शाह ने यहां अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों राज्यों में हुए शांतिपूर्ण मतदान आने वाले दिनों में इन राज्यों के लिए सकारात्मक संकेत हैं.

यह भी पढ़ेंः सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल: इसपर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ली चुटकी

यह भी पढ़ेंः BJP ने किसानों को बदनाम करने के लिए खुद ही अपने MLA को पिटवाया: राकेश टिकैत

उन्होंने असम और हिंसाग्रस्त पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग का आभार जताया.

शाह ने कहा कि जमीनी स्तर पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव में 30 सीटों में से 26 पर और असम में 47 सीटों में से 37 पर जीत हासिल करेगी.

यह भी पढ़ेंः  सामना में अनिल देशमुख को ‘एक्सीडेंटल’ गृह मंत्री बताने पर NCP ने कही ये बात

उन्होंने बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के भारी जीत दर्ज करने का भरोसा जताते हुए दावा किया कि पार्टी 294 सदस्यीय विधानसभा में 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी और असम में अपनी सीटों की संख्या में सुधार करेगी.

शाह ने नंदीग्राम के लोगों से राज्य में परिवर्तन और बेहतर भविष्य के लिए वोट करने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः  लखनऊ बना ‘बाहुबली गुजिया’ का साक्षी, हैरान करने वाले हैं कीमत और वजन, जानें

नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. वहां उनका मुकाबला उनके पूर्व सहयोगी और भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा को लेकर तृणमूल कांग्रेस की आलोचना को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे और इसका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved