Home > Indian Railways ने बताया कब सामान्य होगा सभी यात्री ट्रेनों का संचालन
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Indian Railways ने बताया कब सामान्य होगा सभी यात्री ट्रेनों का संचालन

रेलवे ने कहा क्रमबद्ध तरीके से ट्रेन सेवाओं की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. पहले ही 65 फीसदी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

Written by:Sandip
Published: February 13, 2021 11:30:23 New Delhi, Delhi, India

Indian Railways ने कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के समय सारे ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था. इसके बाद अनलॉक की प्रक्रिया के साथ देशभर में स्पेशल ट्रेनों को संचालित किया गया. आवश्यकता के अनुसार चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का संचालन लगातार किया जा रहा है. कुछ राज्यों में लोकल ट्रेनों को भी फिर से शुरू किया गया है. लेकिन दूर-दराज इलाकों में अभी भी पेसेंजर ट्रेन का परिचालन ठप है. ऐसे में लोगों को यात्रा के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Indian Railways: रेलवे ने किया 35 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का ऐलान, देखें पूरी सूची

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सभी ट्रेनों के सामान्य संचालन को लेकर कहा है कि इसके लिए किसी तरह की निश्चित तारीख का निर्धारन नहीं किया गया है. रेलवे ने स्पष्ट कहा है कि इसकी कोई भी निश्चित तारीख तय नहीं की गई है.

हालांकि, रेलवे ने कहा क्रमबद्ध तरीके से ट्रेन सेवाओं की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. पहले ही 65 फीसदी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. बीते जनवरी में 250 ट्रेनों को जोड़ा गया है आने वाले समय में और अधिक ट्रेनों को जोड़े जाने की संभावना है.

मुंबई में पेट्रोल 95 रुपये प्रति लीट, जानें केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर कितना लगा रही Excise duty

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे कोरोना महामारी के दौर में अभी केवल आरक्षित सीट वाले ट्रेन ही चला रही है. हालांकि, लोगों को ट्रेन टिकट उपलब्ध हो सके रेलवे लगातार इसके लिए प्रयास कर रही है.

क्या है रिंकू शर्मा की हत्या का असली कारण? अब CBI करेगी इस मामले की जांच

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved