Home > Indian Railways: सर्दियों में रेल यात्रा के दौरान बेडरोल के लिए देने होंगे इतने रुपये
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Indian Railways: सर्दियों में रेल यात्रा के दौरान बेडरोल के लिए देने होंगे इतने रुपये

भारतीय रेलवे डिस्पोजेबल ट्रेवल बेडरोल किट की सुविधा शुरू देने जा रही है. इसके लिए यात्रियों को अपने जेब से खर्च करने होंगे.

Written by:Sandip
Published: October 19, 2021 02:34:17 New Delhi, Delhi, India

कोरोना वायरस की वजह से भारतीय रेल ने ट्रेनों में बेडरोल देना बंद कर दिया था. वहीं, अब इसकी मांग होने लगी है. सर्दियों के मौसम आने के साथ इसकी मांग बढ़ रही है. लेकिन भारतीय रेल ने पहले की तरह ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू नहीं की है. हालांकि, इसके फिर से उपलब्ध करवाने को लेकर मंथन जारी है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.

इस बीच दिल्ली समेत कई रेल मंडल ट्रेनों में ऑन बोर्ड ऑन डिमांड डिस्पोजेबल ट्रेवल बेडरोल किट की सुविधा देने जा रहे हैं. इसके लिए यात्रियों को 300 रुपये भी चुकाने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: दिवाली और छठ पर दिल्ली से चल रही हैं ये Diwali Special Train, देखें लिस्ट

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के तमाम दिक्कतों के बीच रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अधिकांश रूटों पर ट्रेनों की सुविधाएं शुरू कर दी हैं. कोरोना प्रोटोकॉल के साथ 95 प्रतिशत ट्रेन का संचाल कर दिया गया है. वहीं, सीटों की बुकिंग भी 90 प्रतिशत तक हो रही है. हालांकि, इसके बाद भी प्रीमियम, मेल एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के एसी कोचों में अभी भी बेडरोल की सुविधा शुरू नहीं की गई है.

यात्री सामान्य कोचों में अपने बिस्तर और कंबल लेकर चल रहे हैं. हालांकि, अब एसी कोच में यात्रियों को स्टेशन पर डिस्पोजेबल ट्रेवल बेडरोल की सुविधा दी गई है. दिल्ली मंडल ने भी अपने यहां से चलने वाली पांच दर्जन ट्रेनों में डिस्पोजल बेडरोल उपलब्ध करवाने की सुविधा शुरू की है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: शताब्दी और हमसफर समेत दर्जनों ट्रेन दिसंबर से होंगी रद्द

आपको बता दें, रेलवे ने 300 रुपये 150 रुपये और 30 रुपये की कीट की शुरुआत की है. 300 रुपये वाली किट में यात्रियों को नॉन वोवन ब्लैंकेट, नॉन वोवन बेडशीट, नॉन वोवन पिलो, पिलोकवर, डिस्पोजेबल बैग, टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर ऑयल, कंघी, सैनिटाइजर सैशे, पेपरसोप और टिश्यू पेपर मिलेंगे. 150 रुपये के किट में यात्रियों को केवल एक कंबल मिलेगा. वहीं तीसरी 30 रुपये की किट में यात्रियों को टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर ऑयल, कंघी, सैनिटाइजर सैशे, पेपर सोप और टिश्यू पेपर मिलेंगे. ये मॉर्निंग किट है.

यह भी पढ़ेंः IRCTC Tour Package: कम बजट में मालदीव घूमने का शानदार मौका, देखें ‘Magical Maldives’ पैकेज

यह भी पढ़ेंः Indian Railway: दिल्ली से यूपी आने वाली कुछ ट्रेनों के बदले रूट तो कई हुईं रद्द, देख लें लिस्ट

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: अब तुरंत बुक होगी ट्रेन की तत्काल टिकट! इंस्टैंट रिफंड भी मिलेगा, जानें तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved