Home > दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2 हजार से अधिक नए केस दर्ज, जानिए मौत का आंकड़ा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2 हजार से अधिक नए केस दर्ज, जानिए मौत का आंकड़ा

  • कोविड-19 (Covid-19) के मामले तेजी से घट रहे है.
  • संक्रमण की दर 5.09 प्रतिशत हो गयी है.
  •  दिल्ली में कोविड से अब 25,892 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Written by:Kaushik
Published: February 01, 2022 05:52:40 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली (Delhi) समेत देशभर में कोरोनावायरस (coronavirus) को काबू में करने के लिए टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) जारी है लेकिन इसके बाद भी कोरोना महामारी का कहर जारी है. राजधानी में दिल्ली सरकार (Delhi government) के द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का असर संक्रमण (infection) के ग्राफ पर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19)के मामले तेजी से घट रहे है.पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 2,683 नए केस दर्ज किये गए है और 27 मरीजों की मौत भी हुई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार, संक्रमण की दर 5.09 प्रतिशत हो गयी है. शहर में अब तक कोरोना संक्रमण के 18,32,951 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 25,892 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस समय एक्टिव मरीज़ 16,548 हैं.बीते 24 घंटे के दौरान 5502 मरीजों को छुट्टी दी गई. इस दौरान 4,837 मरीज ठीक भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें: Omicron को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी, जानें किन लोगों को है सबसे ज्यादा खतरा?

आपको बता दें कि कल यानि सोमवार को दिल्ली में संक्रमण के 2779 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 38 मरीजों ने जान भी गंवाई थी. इसके साथ ही संक्रमण की दर 6.20 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में फिर धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं कोरोना के माले, संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक

बता दें कि आज भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के दो लाख से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए दर्ज किए गए मामलों की संख्या 1,67,059 है, जोकि पिछले दिन से 20 प्रतिशत कम हैं. इस दौरान कोविड (COVID Tally) से 1192 मौतें और 2,54,076 रिकवरी दर्ज की गई हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 17,43,059 है, जोकि अब तक दर्ज किए गए कुल मामलों का 4.20 प्रतिशत है. डेली पॉजिटिविटी रेट 15.7 प्रतिशत से घटकर 11.69 प्रतिशत हो गया है.

यह भी पढ़ें: Fishs News: क्या आपको पता है दुनिया की सबसे पुरानी मछली कौन है?, जानें इसके बारे में सबकुछ

देश में अब तक कुल 1,66,03,96,227 कोरोनावायरस के टीके लगाए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस से 959 मौत दर्ज की गई हैं. भारत का कोविड टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गई थी. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गई. देश में कोरोना ने 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ संक्रमण के आंकड़े को पार किया. भारत में कोरोना के कुल मामलों ने 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ के आंकड़े को पार किया.

यह भी पढ़ें: मांग में सिंदूर भरने का ये है नया और अनोखा ट्रेंड, आप भी देखें मजेजार वायरल वीडियो

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved