दिल्ली (Delhi) में टीकाकरण अभियान के बावजूद भी कोरोनावायरस (coronavirus) के मामले रोजाना हजारों की संख्या में पुष्टि हो रही है. हाल में तेजी से कोरोना के मामले घटने के बाद अब धीरे-धीरे केस बढ़ रहे हैं. राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 7,498 नये मामले सामने आए और 29 लोगों की मौत हो गयी. ANI से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण (corona infection) की दर 10.59 प्रतिशत दर्ज की गई. पिछले एक दिन में 11164 लोग कोरोना से ठीक हुए है. इस समय दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों में से 15 प्रतिशत से भी कम बिस्तरों पर ही मरीज हैं. राजधानी में में पिछले 24 घंटे के अंदर 56737 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.इस समय अभी कोरोनावायरस के एक्टिव 38,315 मामले है

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के 2,85,914 नए मामले सामने आए, पिछले दिन से 30,040 अधिक

बता दें कि आज देश में कोरोना के 2,85,914 नए मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन पहले आए मामलों से 30,040 अधिक हैं. इस दौरान देश में 665 कोविड संक्रमितों की मौत हुई है और 2,99,073 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 22,23,018 हो गई है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.16 प्रतिशत हो गया था. एक दिन पहले, देश में 22,36,842 एक्टिव मामले थे और डेली पॉजिटिविटी रेट 15.52 प्रतिशत था.

यह भी पढ़ें: Delhi Corona Update : पिछले 24 घंटे में 6 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि, जानें मौत का आंकड़ा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में कोविड प्रतिबंध जल्द ही हटा लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ व्यापारियों ने पिछले हफ्ते उनसे मुलाकात की थी और अनुरोध किया था कि शुक्रवार को रात 10 बजे से सोमवार को सुबह 5 बजे तक जारी वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) और दुकानें खोलने के लिए ऑड-इवेन के नियम को हटा दिया जाए.

केजरीवाल ने कहा, “जब कोविड के मामले बढ़ते हैं, तो हम प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होते हैं और लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. हम केवल आवश्यक प्रतिबंध लगाते हैं.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल को प्रतिबंध हटाने के प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा, “हम साथ मिलकर जल्द ही प्रतिबंध हटाएंगे.”

यह भी पढ़ें: Covid19 से रिकवरी के बाद इन चीजों का ना करें सेवन, जानें क्या हो सकती है परेशानी?