Home > बरेली में बैंक गार्ड ने कांड कर दिया, मास्क न लगाने पर ग्राहक को गोली मार दी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Bareilly, Uttar Pradesh, India

बरेली में बैंक गार्ड ने कांड कर दिया, मास्क न लगाने पर ग्राहक को गोली मार दी

  • बैंक ऑफ बड़ौदा के प्राइवेट गार्ड और रेलवे कर्मचारी मे मास्क लगाने को लेकर विवाद हुआ था.
  • इसके बाद गार्ड ने रेलवे कर्मचारी की जांघ में गोली मार दी. 
  • गार्ड पुलिस हिरासत में और रेलवे कर्मचारी का इलाज चल रहा है. 

Written by:Akashdeep
Published: June 26, 2021 02:43:46 Bareilly, Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर बैंक के निजी गार्ड (Bank Guard) ने मास्क (Mask) न लगाने को लेकर हुई बहस के बाद एक ग्राहक के पैर में गोली मार दी. घटना बैंक ऑफ बड़ोदा (Bank Of Baroda) की है. गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसपर कार्रवाई की जाएगी.  

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में 86 दिन बाद एक्टिव केस 6 लाख से कम

मामले में SSP ने कहा, “घायल व्यक्ति को ज़िला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. गार्ड को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे में काम करने वाले राजेश अपने किसी काम से बैंक ऑफ़ बड़ोदा गए थे. उन्होंने मास्क नहीं लगाया था तो गार्ड केशव ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया. गार्ड ने बिना मास्क लगाए बैंक में जाने की इजाजत नहीं दी. राजेश को गार्ड के बोलने की शैली ठीक नहीं लगी तो वह बैंक में जबरन घुसने का प्रयास करने लगा. बात दोनों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई और फिर गार्ड ने राजेश के पैर में गोली मार दी. 

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से UAE में खेला जाएगा, 14 नवंबर को होगा फाइनल

बरेली पुलिस ने बताया, “थाना कोतवाली, बरेली क्षेत्रान्तर्गत बैंक आफ बड़ौदा में तैनात सुरक्षा गार्ड केशव द्वारा किसी बात को लेकर एक व्यक्ति राजेश की जांघ में गोली मार दी गयी है. मजरूब राजेश का हास्पिटल में ईलाज चल रहा है. सुरक्षा गार्ड पुलिस हिरासत में है. वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.” 

घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है. 

ये भी पढ़ें: चवन्नी का एक सिक्का आपको बना सकता है लखपति, तुरंत जान लें तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved