Home > KBC की ओर से लॉटरी लगने का मेसेज आया है तो हो जाए सावधान! फर्जी है दावा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

KBC की ओर से लॉटरी लगने का मेसेज आया है तो हो जाए सावधान! फर्जी है दावा

आजकल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें KBC की तरफ से लोगों को 25 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का दावा किया जा रहा है. . अगर आपको भी ऐसा कोई मेसेज आया है तो समझदारी से काम लें,ऐसे किसी मेसेज का जवाब ना दे.

Written by:Muskan
Published: June 14, 2022 11:16:34 New Delhi, Delhi, India

देश में डिजिटल क्रांति आने के बाद पैसों का लेन-देन (Money transaction) काफी आसान हो गया है. पैसे निकालने के लिए बार-बार बैंक (Bank) या एटीएम (ATM) जाने की जरूरत नही पड़ती, साथ में कैश लेकर नही घूमना पड़ता. लेकिन इन सुविधाओं के साथ कुछ समस्याएं भी उपजी हैं. अब फ्रॉड  (Fraud) करने के लिए ठगों को साइबर (cyber) प्लेटफॉर्म मिल गया है. लोगों को ठगने के लिए ये हमेशा नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं. हाल में कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं और जल्द ही केबीसी शुरू होनेवाले हैं. ऐसे में केबीसी के नाम पर भी फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है.

यह भी पढ़े: Online Fraud में आपके बैंक अकाउंट से भी कट गए हैं पैसे? तुरंत अपनाएं ये तरीका

आजकल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें KBC की तरफ से लोगों को 25 लाख रुपये की लॉटरी जीतने का दावा किया जा रहा है. भारी-भरकम धनराशि जीतने के लालच में कई लोग इसके शिकार हो चुके हैं. अगर आपको भी ऐसा कोई मेसेज आया है तो समझदारी से काम लें, लालच में आकर ऐसे किसी मेसेज का जवाब ना दे. आइये जानते हैं, क्या है यह मैसेज और किस तरह ऐसे फर्जी लोगों से बचा जा सकता हैं.

यह भी पढ़े: कोई और तो नहीं पढ़ रहा WhatsApp पर आपकी पर्सनल चैट? इस तरह पता लगाएं

सोशल मीडिया ( Social media) पर तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्राप्तकर्ता की 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तस्वीर लिए यह मेसेज मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) की तरफ से आया हैं, ऐसा दावा किया जा रहा हैं.

फैक्ट चेक से सामने आई हकीकत –

इस मामले में प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चेक किया जिसमें इस तरह की किसी भी लॉटरी को फर्जी बताया गया हैं. PIB ने ट्वीट कर कहा, “फोन कॉल, ई-मेल और मैसेज पर धोखेबाजों द्वारा यह फर्ज़ी दावा किया जा रहा है कि प्राप्तकर्ता ने 25,00,000 रुपये की लॉटरी जीती है. ऐसे लॉटरी स्कैम से सावधान रहें. इस तरह के कॉल, मेल और मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा ना करें.”

यह भी पढ़े: बैंक ग्राहक हो जाएं सावधान, इस छोटी सी गलती से खाता हो सकता है खाली

इस तरह के फ्रॉड से कैसे बचें –

याद रखें, कोई भी ऐसा मेसेज या कॉल, जिसमें आपके लॉटरी या कोई बंपर ईनाम जीतने की बात कहीं जा रही हैं,पूरी तरह से फ्रॉड है. ऐसे मैसेज को ध्यान से देखियें, इसमें भाषा की गलतियों सहित कई अशुद्धियां मिलती हैं, जो इनके फर्जी होने की ओर इशारा करती हैं.

 यह भी पढ़े: साइबर क्रिमिनल्स से बचना है तो जान लें कैसे लीक होते हैं फोटो? जानें आसान ट्रिक्स

ऑनलाइन ठग आपके लालच का फायदा उठाते हैं. अगर आपको इस तरह का कोई भी मेसेज या कॉल आता है तो उसका जवाब देने से पहले अपने परिवार वालों से चर्चां करे और उन्हें इस बारे में बताएं. ऐसा करने से आप किसी भी बुरी स्थिति में फंसने से बच जायेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved