Home > LPG गैस सिलेंडर को लेकर सरकार करने जा रही बड़ा बदलाव! मिलेगा करोड़ों लोगों को फायदा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

LPG गैस सिलेंडर को लेकर सरकार करने जा रही बड़ा बदलाव! मिलेगा करोड़ों लोगों को फायदा

केंद्र सरकार एलपीजी गैस सिलेंडर के वजन समेत अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने इस बात की जानकारी राज्यसभा में दी है.

Written by:Sandip
Published: December 07, 2021 08:56:55 New Delhi, Delhi, India

केंद्र सरकार रसोई गैस सिलेंडर (LPG) को लेकर बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है. घरेलू रसोई गैस (LPG Cylinder) सिलेंडरों का वजन 14.2 किलोग्राम होने से इसकी ढुलाई में महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार इसके वजन में कमी लाने और अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है.

यह भी पढ़ेंः ये संकेत बताते हैं आपका गैस स्टोव हो गया है पुराना, अनहोनी हो इससे पहले बदल लें

दरअसल, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है. इससे पहले एक सदस्य ने सिलेंडर के भारी होने से महिलाओं को होने वाली परेशानी का जिक्र किया था.पुरी ने इसके जवाब में कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि महिलाओं और बेटियों को खुद ही सिलेंडर का भारी वजन उठाना पड़े और इसके वजन में कमी लाने पर विचार किया जा रहा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक रास्ता निकालेंगे, चाहे वह 14.2 किलोग्राम वजन को कम कर पांच किलोग्राम का बनाना हो या कोई और तरीका… हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder: सरकार का रसोई गैस सब्सिडी को लेकर नया प्लान, जल्द खाते में आने लगेंगे पैसे

इसके अलावा हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों ने देश भर में उज्ज्वला 2.0 और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 8.8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी किए हैं.

उन्होंने कहा कि देश भर में गरीब परिवारों की वयस्क महिला सदस्यों के नाम पर आठ करोड़, बिना जमानत के एलपीजी कनेक्शन जारी करने के लिए एक मई 2016 को पीएमयूवाई योजना आरंभ की गयी थी और इस योजना के लक्ष्य को सितंबर, 2019 में हासिल कर लिया गया.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने गोरखपुर में AIIMS और खाद कारखाने का उद्घाटन किया, इसके बारे में सब जानें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved