Home > कर्नाटक में NEW Year पार्टी पर सरकार ने लगाई पाबंदियां, सीएम ने रखी शर्तें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Karnataka, India

कर्नाटक में NEW Year पार्टी पर सरकार ने लगाई पाबंदियां, सीएम ने रखी शर्तें

कर्नाटक में न्यू ईयर पार्टी पर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने इसका ऐलान किया है.

Written by:Sandip
Published: December 21, 2021 10:53:09 Karnataka, India

देश में कोरोना वायरस महामारी का दौर खत्म नहीं हुई है. हालांकि, मामलों में कमी आई है लेकिन दूसरी ओर कोरोना के ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट अपना पैर पसार रहा है. वहीं, लोगों में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन ओमिक्रोन के खतरे को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई है. इस वजह से क्रिसमस और नए साल को देखते हुए राज्य सरकारों की तरफ से कई तरह की पाबंदियों का ऐलान किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः लिंचिंग 2014 के बाद आया तो 1984 में क्या हुआ? सवाल सुन पत्रकार पर भड़के राहुल गांधी

इस बीच कर्नाटक में भी नए साल को देखते हुए पाबंदियों का ऐलान किया गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने न्यू ईयर पार्टियों को लेकर कई तरह के पाबंदियों का ऐलान किया है.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कर्नाटक सरकार ने कहा है कि, हमने नए साल के सार्वजनिक उत्सव को प्रतिबंधित कर दिया है. हालांकि, डीजे जैसे किसी विशेष कार्यक्रम के बिना 50 प्रतिशत क्षमता वाले क्लब और रेस्तरां में समारोहों की इजाजत है. लेकिन इसके लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य होगा. ये प्रतिबंध 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः महिलाओं की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का बिल लोकसभा में पेश हुआ

आपको बता दें कि, देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट के 200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि ये भी बताया गया है कि अब तक संक्रमित 77 लोग ठीक भी हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः Christmas Festival पर ये 3 पकवान बनाकर जीतिए अपने बच्चों का दिल

देश में महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली समेत 13 राज्यों में ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं. ओडिशा 13वां राज्य है जहां ओमिक्रोन के मामले आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन की मामलें बराबर है यहां 54-54 केस हैं. हालांकि, इसमें 28 मरीज महाराष्ट्र में और 12 मरीज दिल्ली में ठीक हुए हैं. कर्नाटक में 19 मामले दर्ज है जिसमें से 15 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः जया बच्चन ने संसद में BJP को दिया शाप! देखें वीडियो

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved