Home > बंगाल में TMC की डबल सेंचुरी, असम-पुडुचेरी में BJP, तमिलनाडु में DMK और केरल में LDF आगे
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

बंगाल में TMC की डबल सेंचुरी, असम-पुडुचेरी में BJP, तमिलनाडु में DMK और केरल में LDF आगे

  • पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है.
  • पश्चिम बंगाल के आधिकारिक रुझानों में TMC को बहुमत. 
  • असम चुनाव के रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है.

Written by:Akashdeep
Published: May 02, 2021 02:42:10 New Delhi, Delhi, India

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. रुझान में पश्चिम बंगाल में TMC, असम और पुडुचेरी में बीजेपी आगे है, जबकि तमिलनाडु में DMK गठबंधन और केरल में LDF आगे चल रही है.

https://public.flourish.studio/story/846257/

न्यूज चैनल आज तक पर आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में TMC 215 सीटों पर, BJP 76 सीटों पर और अन्य+ 1 सीटों पर आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल में कुल 292 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.

असम में BJP+ 75, कांग्रेस+ 49 और अन्य 2 सीटों पर आगे है. असम में 126 विधानसभा सीटों पर गिनती जारी है.

केरल में LDF 95 सीटों पर आगे, UDF 43 सीटों पर और BJP 0 और अन्य 2 सीट पर आगे है. केरल की 140 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.

तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर गिनती जारी है, शुरुआती रुझानों में DMK गठबंधन 148 पर आगे चल रही है, जबकि AIADMK गठबंधन 84 सीटों पर आगे है. MNM गठबंधन 0 सीट और अन्य 2 सीटों पर आगे है.

पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों पर गिनती हो रही है. यहां पर NDA 15 और UPA 6 सीट और अन्य 5 सीटों पर आगे.

EXIT POLLS में क्या कहा गया था 

Exit Polls: केरल में इतिहास रच सकती है LDF, दोबारा सत्ता में लौटने को तैयार

तमिलनाडु: सभी Exit Polls में DMK गठबंधन सरकार बनाते दिख रही है, पुडुचेरी में BJP आगे

एग्जिट पोल 2021: असम में बीजेपी की आसान जीत, बंगाल में TMC आगे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved