Home > डीजल भी गया 100 के पार, जानें आपके शहर में क्या हैं Petrol-Diesel के दाम
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

डीजल भी गया 100 के पार, जानें आपके शहर में क्या हैं Petrol-Diesel के दाम

  • मुंबई में डीजल 100 रुपये लीटर के पार निकल गया है.
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में 9 अक्टूबर को लगातार पांचवें दिन वृद्धि की गई.
  • दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.

Written by:Akashdeep
Published: October 09, 2021 02:11:44 New Delhi, Delhi, India

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में शनिवार को भी बढ़ोतरी हुई . पेट्रोल-डीजल के दाम में 9 अक्टूबर को लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई. फ्यूल के दामों  में ताजा बढ़ोतरी के बाद मुंबई में डीजल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर गई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी जबकि डीजल के रेट में 35 पैसे प्रति लीटर का उछाल दर्ज किया गया है. 

पेट्रोल-डीजल का आज का भाव

दिल्ली: पेट्रोल 103.84 प्रति लीटर, डीजल 92.47 प्रति लीटर. 

मुंबई: पेट्रोल 109.83 प्रति लीटर, डीजल 100.29 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल 104.52 प्रति लीटर, डीजल 95.58 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल101.27 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.93 प्रति लीटर

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जानें 

अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जानने के लिए आपको अपने फोन से एक SMS करना होगा. आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप इंडियन आयल की वेबसाइट पर जाकर ढूंढ सकते हैं. इस SMS को भेजने के बाद आपके फोन पर ताजा पट्रोल-डीजल कीमतों की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ेंः नहीं बदलेगी आपकी EMI, जानें रिजर्व बैंक ने क्या लिया है राहत वाला फैसला

तेल का आयातक होने के नाते, भारत पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के बराबर दरों पर रखता है. अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में उछाल ने 28 सितंबर को पेट्रोल और 24 सितंबर को डीजल की कीमतों में तीन हफ्ते के अंतराल के बाद फिर से उछाल ला दिया था. तब से डीजल के दाम 3.85 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 2.65 रुपये बढ़े हैं.

जुलाई/अगस्त कीमतों में कटौती से पहले 4 मई से 17 जुलाई के बीच पेट्रोल की कीमत में 11.44 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. इस दौरान डीजल की कीमत 9.14 रुपये बढ़ी थी.

इन राज्यों पेट्रोल के दाम 100 के पार 

मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. बता दें कि राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है.

यह भी पढ़ेंः आपके Saving Accounts पर कितना बैलेंस होता है टैक्स फ्री, जान लें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved