Home > ‘दीदी बोले- खेला होबे, BJP बोले- विकास होबे’, पुरुलिया में PM मोदी का ममता बनर्जी पर वार
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Purulia, West Bengal, India

‘दीदी बोले- खेला होबे, BJP बोले- विकास होबे’, पुरुलिया में PM मोदी का ममता बनर्जी पर वार

  • पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में रैली को संबोधित किया. 
  • पीएम मोदी ने कहा कि खेती-किसानों को अपने हाल पर छोड़कर टीएमसी सरकार सिर्फ अपने खेल में ही लगी रही.
  • पीएम का आरोप-पहले वामपंथियों और फिर टीएमसी की सरकार ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए.

Written by:Akashdeep
Published: March 18, 2021 06:48:57 Purulia, West Bengal, India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेती-किसानों को अपने हाल पर छोड़कर टीएमसी सरकार सिर्फ अपने खेल में ही लगी रही. पीएम ने कहा कि टीएमसी सरकार ने पुरुलिया को जल संकट से भरा जीवन, पलायन, गरीबों को भेद-भाव भरा शासन और पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में बनाने का काम किया है. 

पीएम मोदी ने टीएमसी के चुनावी स्लोगन ‘खेला होबे’ पर हमला बोलते हुए कहा, “दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले विकास होबे. दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले शिक्षा होबे. दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले अस्पताल होबे.”

जानें क्या है ‘खेला होबे’ का मतलब? बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी का नारा जो जमकर लोकप्रिय हो रहा

पीएम ने कहा, “बंगाल में TMC के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं. इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे. जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी.”

मोदी ने पुरुलिया में जल संकट को लेकर ममता बनर्जी सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार के काम न करने के कारण पुरुलिया गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है.

उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार ने पुरुलिया को केवल जल संकट, जबरन पलायन और भेदभाव भरा प्रशासन दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकारों ने पुरुलिया के औद्योगिक विकास को नजरअंदाज किया है.

ये भी पढ़ें: अजान से ‘खलल’: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की VC की शिकायत के बाद मस्जिद के मौलवी ने उठाया ये कदम

प्रधानमंत्री ने लगाया कि टीएमसी ने बंगाल में माओवादियों की एक नयी नस्ल तैयार की जिसने जनता का पैसा लूटा.

उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल को याद है कि किसने सेना पर तख्तापलट की साजिश रचने का आरोप लगाया था और पुलवामा हमले के दौरान आपने किसका पक्ष लिया था.

मोदी ने बंगाल में घुसपैठ के मुद्दे पर कहा कि इसके लिए टीएमसी सरकार की तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें: गीता-बबीता की 17 वर्षीय बहन रितिका फोगाट ने रेसलिंग मैच में हार के बाद किया सुसाइड: रिपोर्ट्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved