Home > भक्त घर के मंदिर में कभी न रखें ये चीजें, रखी तो पूजा हो सकती है निष्फल
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भक्त घर के मंदिर में कभी न रखें ये चीजें, रखी तो पूजा हो सकती है निष्फल

ऐसा माना जाता है कि अगर घर के मंदिर में कुछ चीजों को रख देते हैं तो उससे पूजा निष्फल हो सकती है. जानिए उन चीजों के बारे में.

Written by:Vishal
Published: March 13, 2022 11:34:35 New Delhi, Delhi, India

भक्त बड़े मनभाव से अपने आराध्य की प्रतिमा घर में स्थापित करते हैं. वे अपने भगवान को प्रसन्न करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. कई बार भक्त छोटी-मोटी लेकिन बेहद अहम बातों का ध्यान रखना भूल जाते हैं. वास्तु शास्त्र और मान्यताओं के अनुसार बहुत सी ऐसी सामग्रियां अथवा चीजें हैं जिन्हें घर में रखना सही नहीं माना जाता. ऐसी चीजें मंदिर या पूजा घर से हमेशा दूर ही रखने की सलाह दी जाती है. ऐसा कहा जाता है कि इससे पूजा का कोई फल व्यक्ति को प्राप्त नहीं होता.

यह भी पढ़ें: अगर आपके घर में बार-बार सूखता है तुलसी का पौधा, तो हो सकती हैं ये बड़ी समस्या

पूजा घर में इन 11 चीजों को कभी न रखें

1. ऐसा माना जाता है कि घर के मंदिर में अंगूठे के आकार से बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए.

2. मंदिर में खंडित या टूटी-फूटी भगवान की मूर्ति को नहीं लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि उससे नकारात्मकता फैलती है.

3. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मंदिर में सुबह के समय चढ़ाए गए फूल रात होने से पहले हटा देने चाहिए.

4. कभी भी पुराने या सूखे हुए फूल भगवान के मंदिर में नहीं रखने चाहिए. पुराने फूल रखना अशुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: अगर सपने में दिखाई दे मंदिर, तो जीवन में होने वाले हैं ये बड़े बदलाव

5. घर के मंदिर में भगवान की बड़ी तस्वीर लगाई जा सकती है परंतु ऐसी मान्यता है कि बड़ी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए. ये विवाहित जोड़े के लिए अच्छा नहीं समझा जाता.

6. मंदिर में एक ही शंख को रखना शुभ माना जाता है. व्यक्ति को एक से ज्यादा शंख मंदिर में नहीं रखने चाहिए.

7. भगवान की मूर्ति को ऊंचाई पर रखे जाने की सलाह दी जाती है. मंदिर की समतल जमीन से कम से कम 2 इंच ऊपर रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होली के दौरान ये 5 चीजें हैं बिल्कुल वर्जित, जानें इसके लाभ

8. मंदिर में भगवान की प्रतिमा से ऊपर कुछ रखना सही नहीं माना जाता, यदि कुछ है तो उसे हटाकर नीचे रखना चाहिए.

9. एलुमिनियम या कांच के बर्तन में पानी भरकर मंदिर में कभी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.

10. वास्तु कहता है कि मंदिर के आसपास या पूजा घर के आसपास कूड़ादान नहीं होना चाहिए.

11. अगर आपके घर में सोने के कमरे में ही मंदिर है तो उसे पैरों के सामने नहीं रखा जाना चाहिए बल्कि उसे उत्तर-पूर्वी कोने में रखने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें: मां लक्ष्मी के भक्त भूलकर भी न करें ये 8 काम, किए तो होगा भारी नुकसान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved