मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग उनकी पूजा और आराधना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि स्वच्छ मन से मां की उपासना करने से जीवन की सभी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है. हालांकि, कई बार लोग जाने-अनजाने में कुछ ऐसे काम कर देते हैं जो शुभ नहीं माने जाते. ऐसा माना जाता है कि कुछ कामों को करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. मान्यताओं के अनुसार, नारद पुराण में इस बात का जिक्र है कि कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें व्यक्ति को कभी नहीं करना चाहिए. उन कामों को करने से देवी लक्ष्मी की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होली के दौरान ये 5 चीजें हैं बिल्कुल वर्जित, जानें इसके लाभ

इन 8 कामों को करने से नाराज हो जाती है मां लक्ष्मी

1. ऐसा माना जाता है कि नारद पुराण में इस बात का जिक्र है कि किसी भी व्यक्ति को दिन के समय नहीं सोना चाहिए. जो व्यक्ति दिन के समय सोता है वो रोगों से ग्रसित होता है और उसकी उम्र भी कम होती है. इसके अलावा वह व्यक्ति आर्थिक तंगी का सामना भी करता है.

2. ऐसी भी मान्यता है कि व्यक्ति को सिर पर हाथ रखकर कभी नहीं बैठना चाहिए. हाथों से सिर खुजलाने के बाद शरीर को छूना अशुभ माना जाता है. इससे धन की हानि होती है.

3. बैठते समय एक पैर से दूसरे पैर को दबाकर बैठना गलत माना जाता है. इसके अलावा पैर पर पैर चढ़ाकर सोना भी अच्छा नहीं माना जाता. ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से धन और सेहत दोनों की हानि होती है.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: अगर इन लोगों ने भूलकर भी देखी जलती हुई होलिका, तो तबाह हो जाएगा जीवन

4. ऐसा भी कहा जाता है कि सिर में तेल लगा रहे हैं और बचे तेल को शरीर के दूसरे अंग में लगाते हैं तो ये दुर्भाग्य का कारण बनता है. ऐसे लोगों को हमेशा आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है.

5. ऐसा माना जाता है कि बिना कपड़ों के सोने से व्यक्ति को दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे सोने से देवता का अपमान होता है. निर्वस्त्र होकर स्नान करने को भी अशुभ समझा जाता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: पैसों की तंगी को करना चाहते हैं दूर, तो पर्स में ये चीजें रखना छोड़ दें

6. ऐसी भी मान्यता है कि व्यक्ति को कभी भी बाएं हाथ से पानी नहीं पीना चाहिए. दरअसल, शास्त्रों में भोजन से जुड़े हर काम को देवताओं से जोड़कर देखा गया है. अन्न से अन्नपूर्णा देवी को संबंधित माना जाता है जबकि पानी से वरुण देव का संबंध है. ऐसे में इन कामों के लिए बाएं हाथ का उपयोग अशुभ माना जाता है.

7. व्यक्ति को कभी भी अपने नाखूनों और बालों को दांत से नहीं चबाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से शरीर अपवित्र हो जाता है. इसके अलावा ऐसा करने से माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती है.

8. ऐसी मान्यता है कि कभी भी दूसरों के भोजन पर ध्यान नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से दरिद्रता आती है.

यह भी पढ़ें: लाल चंदन के टोटके से बदल जाएगी आपकी किस्मत, ऐसे ही नहीं ‘पुष्पा’ भी पड़ा था इसके पीछे