Home > Dev Deepawali 2022: रोशनी से जगमगाए वाराणसी के घाट, देखें VIDEO
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Varanasi, Uttar Pradesh, India

Dev Deepawali 2022: रोशनी से जगमगाए वाराणसी के घाट, देखें VIDEO

हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली मनाई जाती है. इस उत्सव को इस बार वाराणसी में धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसका वीडियो जारी हुआ है.

Written by:Sneha
Published: November 07, 2022 01:28:51 Varanasi, Uttar Pradesh, India

Varanasi Dev Deepawali 2022: देव दीपावली को कार्तिक पूर्णिमा या कतकी भी कहते हैं, इस दिन से कार्तिक महीना खत्म हो जाता है. इस बार देव दीपावली 7 नवंबर को देशभर में मनाई गई. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, देव दीपावली के दिन स्वर्ग से सभी देवी-देवता पृथ्वी पर काशी आए और यहां दिवाली मनाई थी. उसके बाद से हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दिवाली मनाई जाती है. इस उत्सव को इस बार वाराणसी में धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसका वीडियो जारी हुआ है.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण के दौरान करें ये खास उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत

 रोशनी से जगमगाए वाराणसी के घाट

ANI के ट्विटर अकाउंट पर शेयर हुए वीडियो के जरिए वाराणसी में दीयों की जगमगाहट देखने को मिली. इसके कैप्शन में लिखा, ‘उत्तर-प्रदेश: देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी के चेत सिंह घाट पर लोगों ने दीप जलाए.’

यह भी पढ़ें: Indian Railways में बिना टिकट कर सकेंगे यात्रा, जानें क्या है नियम

वीडियो में आप बल्ब, दीयों, कैंडल्स और भी कई चीजों की रोशनी देख सकते हैं. मगर मिट्टी के दीयों से सजा घाट काफी सुंदर नजर आ रहा है. देव दीपावली के अगले दिन कार्तिक पूर्णिमा मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Lunar Eclipse 2022 Date and Time: इस दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, बरतें ये सावधानियां

इस दिन गंगा स्नान करने का महत्व बताया गया है. गंगा स्नान करने के बाद वहां सूर्य देव की पूजा जरूर करने के बाद एक दिवाली जरूर जलाना चाहिए. इस पूजा में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा को विशेषता दी गई है.

यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2022: शुरू हो गए मांगलिक काम, जानें मार्च में कब तक हैं शादी के शुभमुहूर्त

जानकारी के लिए बता दें, देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा के बाद से कातिक का महीना खत्म हो जाता है. मगर इसके बाद से शादी और सभी शुभ कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है. सभी मांगलिक कार्यक्रम अब से मार्च तक होंगे जिसके लिए शुभ मुहूर्त भी बताए गए हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved