Home > Delhi Metro Yellow Line update: इन 3 मेट्रो स्टेशन पर बंद हुई थीं सेवाएं, ताजा अपडेट जानें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Delhi Metro Yellow Line update: इन 3 मेट्रो स्टेशन पर बंद हुई थीं सेवाएं, ताजा अपडेट जानें

  • दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर सुल्तानपुर और घिटोरनी स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं 'तकनीकी समस्या' के कारण उपलब्ध नहीं हैं.
  • दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है.
  • कुछ समय में ही DMRC ने ट्वीट किया कि सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.

Written by:Akashdeep
Published: September 12, 2022 04:44:01 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने सोमवार (12 सितंबर) को बताया कि येलो लाइन (Delhi Metro Yellow Line) पर सुल्तानपुर (Sultanpur) और घिटोरनी (Ghitorni) स्टेशनों के बीच मेट्रो सेवाएं “तकनीकी समस्या” के कारण उपलब्ध नहीं हैं. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है. हालांकि, कुछ समय में ही DMRC ने ट्वीट किया कि सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों को सतर्क करने के लिए सुबह 7 बजे ट्वीट किया, “सुल्तानपुर और घिटोरनी के बीच येलो लाइन अपडेट सेवाएं बंद हैं. हुडा सिटी सेंटर और घिटोरनी के साथ-साथ सुल्तानपुर और समयपुर बादली के बीच सेवा उपलब्ध है. अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं चालू हैं.” बता दें कि सोमवार की सुबह-सुबह मेट्रो सेवाएं बाधित होने से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें: MP: 70 साल बाद भारत में दिखेगा चीता, जानें कूनो राष्ट्रीय पार्क को चुनने की खास वजह

इससे करीब 20 मिनट पहले DMRC ने ट्वीट किया था कि घिटोरनी और सुल्तानपुर के बीच ‘सेवाओं में देरी’ हुई है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “उस सेगमेंट की एक ट्रेन में कुछ तकनीकी समस्या आई है, लेकिन इसे सुलझाया जा रहा है.”

यह भी पढ़ें: MP: स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, 99 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर भी आई दिक्कत

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक और ट्वीट कर यात्रियों को अलर्ट किया, “एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर एंट्री अस्थायी रूप से बंद थी. हालांकि, इस स्टेशन पर बाहर निकलने की अनुमति है.” कुछ देर बाद DMRC ने अपडेट देते हुए बताया कि एमजी रोड मेट्रो स्टेशन पर एंट्री/एग्जिट के सभी दरवाजे अब खुले हैं. 

दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को जानकारी दी थी कि रखरखाव कार्य के कारण कुतुब मीनार और सुल्तानपुर स्टेशनों के बीच रविवार सुबह एक घंटे तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी.

यह भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती किन विवादों के चलते सुर्ख़ियों में रहें? यहां जानें

24 जुलाई को दिल्ली मेट्रो ने ट्रैक रखरखाव कार्य के चलते ग्रीन पार्क और कुतुब मीनार के बीच सेवाओं को निलंबित कर दिया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved