Home > कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, एक भी मामले पर बंद होंगे स्कूल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, एक भी मामले पर बंद होंगे स्कूल

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को गाइडलाइन जारी की है. किसी बच्चे या किसी स्टाफ में लक्षण दिखे तो स्कूल प्रशासन को निदेशालय के संबंधित विभाग को पूरी और स्पष्ट जानकारी मुहैया करानी होगी.

Written by:Sandip
Published: April 14, 2022 06:54:45 New Delhi, Delhi, India

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद सरकार एक्टिव हो गई है. दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को गाइडलाइन जारी की है. इस आदेश में बताया गया है कि, अगर स्कूल में एक भी कोविड का मामला सामने आने पर फौरन शिक्षा निदेशालय को सूचित किया जाए और स्कूल को तुरंत कुछ समय के लिए बंद किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः अब स्कूलों में फैल रहा कोरोना, अगर बच्चे में दिखें ये लक्षण तो भूलकर भी न भेजें स्कूल

आदेश में बताया गया है कि किसी बच्चे या किसी स्टाफ में लक्षण दिखे तो स्कूल प्रशासन को निदेशालय के संबंधित विभाग को पूरी और स्पष्ट जानकारी मुहैया करानी होगी. राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी स्कूलों को कोरोना से बचाव को लेकर सभी नियमों का पालन करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए.

यह भी पढ़ेंः जानिए, Elon Musk ने Twitter को खरीदने के लिए कितने रुपये का ऑफर दिया

निदेशालय की निजी स्कूल शाखा के उप शिक्षा निदेशक योगेश पाल सिंह ने कहा कि अगर किसी स्कूल में कोरोना से संबंधित मामला आता है तो स्कूल प्रबंधन को तत्काल शिक्षा निदेशालय को सूचित करना होगा. साथ ही कोरोना के मामलों को देखते हुए पूरे स्कूल कुछ समय के लिए बंद भी करना होगा.

यह भी पढ़ेंः Delhi के School में एक छात्र और टीचर COVID पॉजिटिव, अगले चार दिन स्कूल बंद

निदेशालय ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए स्कूलों में शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को मास्क पहनना होगा. साथ ही शारीरिक दूरी का पालन और हाथों को साबुन से धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करना होगा. वहीं, प्रधानाचार्यों को कोरोना से बचाव के लिए छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और स्कूल आने वाले अभिभावकों को जागरूक भी करना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved