अरबपति कारोबारी व टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने 41 अरब डॉलर (लगभग 3120.00 अरब रुपये) में सोशल मीडिया जायंट ट्विटर (Twitter) को खरीदने की पेशकश की है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एलन मस्क के ट्विटर के बोर्ड में शामिल न होने की घोषणा की गई थी.

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए प्रति शेयर 54.20 डॉलर (लगभग 4,100 रुपये) की पेशकश की है, जिसकी जानकारी गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई थी. ऐसे में प्रीमार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयर में 12 प्रतिशत का उछाल देखा गया है.

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बनें, अंबानी पीछे रह गए

जानकारी हो कि एलन मस्क के पास ट्विटर की 9.2 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. जिसका मतलब ये है कि एलन मस्क के पास इस समय ट्विटर के फाउंडर जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) की हिस्सेदारी (2.25 प्रतिशत) से चार गुना अधिक शेयर हैं.

एलन मस्क ने ट्विटर के चैयरमेन ब्रेट टेलर (Bret Taylor) को लिखे गए एक पत्र में कहा है, “अपना निवेश करने के बाद से अब मुझे एहसास हुआ है कि कंपनी न तो आगे बढ़ सकेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को अपने वर्तमान स्वरूप में पूरा कर पाएगी. ट्विटर को एक प्राइवेट कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है.”

यह भी पढ़ें: नये सोशल मीडिया प्लेफॉर्म बनाने पर विचार करनेवाले Elon Musk ने किया ये बड़ा काम

उन्होंने आगे कहा है, “मेरा प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है और यदि इसे स्वीकार नहीं किया जाता है, तो मुझे एक शेयरधारक के रूप में अपनी स्थिति पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता होगी.”

इस हफ्ते की शुरुआत में जैसे ही उनका कार्यकाल शुरू होने वाला था, एलन मस्क ने कहा था कि उन्होंने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने की प्लान को छोड़ दिया है. बोर्ड की सीट लेने के बाद वह कंपनी को टेकओवर नहीं कर सकते थे. 

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी ने इस मामले में एलन मस्क को पछाड़ा, बने नंबर वन