Home > Delhi Fire: CM केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जताया शोक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Delhi Fire: CM केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जताया शोक

पश्चिम दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी आग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शोक जताया है.

Written by:Vishal
Published: May 13, 2022 07:07:48 New Delhi, Delhi, India

पश्चिमी दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पिलर नंबर 554 के पास एक इमारत में भीषण आग लगी. ताजा जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है. बता दें कि कुछ देर पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान आया था और उन्होंने कहा कि अब तक दो दर्जन से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं. वहीं, 8 लोग घायल थे जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में आए 900 के करीब कोरोना के नए मामले, संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत

इस दुखद घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं. मैं लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हूं. हमारे बहादुर दमकल कर्मी आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सबका भला करें.’

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास घटनास्थल पर NDRF की टीम पहुंची, दो दर्जन से अधिक शव बरामद

मुख्यमंत्री केजरीवाल के अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ‘बहुत ही दुखद घटना है. मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. 27 शव बरामद कर लिए गए हैं और 8 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के मुंडका में लगी आग पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली फायर सर्विस को शाम 4 बजकर 40 मिनट पर मुंडका क्षेत्र की एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गई. हालांकि आग की तीव्रता को देखते हुए बाद में 14 और गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए भेजा गया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी आग पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक

दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये एक तीन मंजिला व्यवसायिक इमारत है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए किया जाता है. आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई जो एक सीसीटीवी कैमरों और राउटर निर्माण कंपनी का कार्यालय है.

यह भी पढ़ेंः कब से शुरू हो रहा है अमरनाथा यात्रा? जानें कैसी होगी सुरक्षा व्यवस्था

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved