Home > Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान निपटने के लिए नौसेना और वायुसेना की तैनाती
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Cyclone Yaas: चक्रवाती तूफान निपटने के लिए नौसेना और वायुसेना की तैनाती

चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए वायुसेना ने मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार रखे हैं.

Written by:Sandip
Published: May 23, 2021 06:45:08 New Delhi, Delhi, India

मौसम विभाग ने चक्रवात यास (Cyclone Yaas) को लेकर पहले अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर और चक्रवात से निपटने के लिए तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, नौसेना और भारतीय वायुसेना ने चक्रवात ‘यास’ से उत्पन्न स्थिति से निपटने की तैयारियां कल ली है. वायुसेना ने इसके तहत मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए 11 परिवहन विमान और 25 हेलीकॉप्टर तैयार रखे हैं.

यह भी पढ़ेंः Cyclone Yaas: पूर्व रेलवे ने रद्द किए 25 ट्रेन, यात्रा करने से पहले देखें पूरी लिस्ट

पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात से निपटने के लिए सरकार द्वारा कई उपायों की शुरुआत करने के बीच वायुसेना ने रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों से 21 टन राहत सामग्री और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 334 कर्मियों को हवाई मार्ग से कोलकाता और पोर्ट ब्लेयर पहुंचाया.

अधिकारियों ने कहा कि राहत सामग्री, उपकरण और कर्मियों को पटना, वाराणसी और अराक्कोनम से पांच सी-130 विमानों का उपयोग करके पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ेंः जानें, देश के किन-किन राज्यों में कब तक कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह चक्रवात यास के मद्देनजर तैयारी के तहत है और अभियान 21 मई से जारी है. आज तक, भारतीय वायुसेना ने इस उद्देश्य के लिए 606 कर्मियों और 57 टन सामग्री को हवाई मार्ग से पहुंचाया है.’’

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने एचएडीआर (मानवीय सहायता और आपदा राहत) अभियानों के लिए तीन सी-130, चार एएन-32 विमानों और दो डोर्नियर विमानों सहित 11 परिवहन विमानों को तैयार रखा है.

यह भी पढ़ेंः हर्षवर्धन के पत्र के बाद बाबा रामदेव खेद जताते हुए वापस लिया अपना बयान

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, 11 एमआई-17 वी5, दो चेतक, तीन चीता और सात एमआई-17 हेलीकॉप्टर सहित लगभग 25 हेलिकॉप्टरों को भी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रखा गया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि चक्रवात यास के 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटों को पार करने की उम्मीद है, जिस दौरान हवा की गति 155-165 किमी प्रति घंटे रह सकती है. इससे पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः संयुक्त किसान मोर्चा 26 मई को करेगी देशव्यापी प्रदर्शन, मिला 12 पार्टियों का समर्थन

भारतीय नौसेना ने चक्रवात की तैयारियों के तहत चार युद्धपोतों और कई विमानों को तैयार स्थिति में रखा है.

चक्रवात ताउते के बाद नौसेना ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया.

नौसेना ने कहा कि आठ बाढ़ राहत दल और चार गोताखोर दल मौजूदा संसाधनों को बढ़ाने के लिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तैनात हैं.

यह भी पढ़ेंः TMC छोड़ BJP में जाने वाले नेताओं को अब ममता से माफी की उम्मीद

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved