Home > इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में कोरोना मरीज ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Indore, Madhya Pradesh, India

इंदौर के अरबिंदो अस्पताल में कोरोना मरीज ने लगाई तीसरी मंजिल से छलांग

  • अभिषेक शर्मा इंदौर के कोविड सेंटर में भर्ती थे.
  • परिवार से नहीं मिलने के कारण डिप्रेशन का हुआ शिकार.
  • सुसाइड अटैंप्ट किया और इलाज के बाद मौत हो गई.

Written by:Sneha
Published: May 16, 2021 10:07:13 Indore, Madhya Pradesh, India

भोपाल के बाद अब इंदौर के अरबिंदो अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा कर कोरोना मरीज के आत्महत्या का मामला सामने आया हैं. इंदौर में दवा सप्लाई करने वाला अभिषेक शर्मा कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुआ था. निजी अस्पताल में इलाज के बाद रहात नहीं मिली तो वह अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हो गया, लेकिन यहां अभिषेक के परिवार को उससे मिलने नहीं दिया गया.

परिवार से मिलने की लालसा उसके अंदर हर दिन रहने लगी लेकिन ऐसा नहीं हो सकता था. इस वजह से अभिषेक शर्मा ने हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- हरियाणा में 17 मई से 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश

यह भी पढ़ें- ‘Radhe’ लीक होने के बाद सलमान खान ने दी चेतावनी, साइबर शाखा करेगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें- Delhi Lockdown: 17 मई से एक हफ्ते के लिए दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन, सीएम ने दिए निर्देश

आपको बता दें, अभिषेक के परिजनों को शनिवार को मुलाकात के लिए अरबिंदो हॉस्पिटल बुलाया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते हॉस्पिटल प्रबंधक ने अभिषेक को उसके परिजनों से नहीं मिलवाया. संभवत इसी बात से नाराज होकर अभिषेक ने हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे आईसीयू में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ऐसा बताया जाता है कि वह परिवार से न मिलने के कारण डिप्रेशन में चला गया था.

यह भी पढ़ें- National Dengue Day 2021: क्या हैं डेंगू के लक्षण, जानें इससे बचने के आसान उपाय

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना: 24 घंटे में कोरोना से हुई सर्वाधिक 4077 मौतें, एक दिन में आए 3.11 लाख नए केस

यह भी पढ़ें- Cyclone Tauktae तूफान से निपटने के लिए गुजरात में तैनात हुई NDRF की टीम, जानें डिटेल्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved