हरियाणा में कोरोना की स्थिति बिगड़ती देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि एक हफ्ते के लिए बढ़ा दी है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि पाबंदियों को लागू करने के लिए ऐसे सख्त कदम उठाए गए जिससे हम कोरोना से जंग जीत सकें. पहले लॉकडाउन की अवधि 16 मई तक ही थी लेकिन अब इसे बढा़ने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ें- ‘Radhe’ लीक होने के बाद सलमान खान ने दी चेतावनी, साइबर शाखा करेगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें- Delhi Lockdown: 17 मई से एक हफ्ते के लिए दिल्ली में बढ़ा लॉकडाउन, सीएम ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ें- Petrol/Diesel Price: तीसरे दिन फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज का रेट

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया, ‘महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा को 17 मई से 24 मई तक बढ़ाया गया.’

अनिल विज ने आगे कहा कि 2020 के लॉकडाउन के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में कमी पाई गई थी. मंत्री जी विज के अनुसार, राज्य में सक्रिय मामलोंकी संख्या1,16,000 हुई थी जो अब घटकर करीब 96 हजार हो गई है. यहां नए मरीजों की संख्या 15 हजार है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के सभी पुराने नियमों का पालन हर किसी को करना है.

यह भी पढ़ें- National Dengue Day 2021: क्या हैं डेंगू के लक्षण, जानें इससे बचने के आसान उपाय