दिल्ली में 17 मई की सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन था जो अब एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को कोविड अपडेट देते हुए बताया कि स्थिति सुधर रही है लेकिन हमें कोरोना से जंग जीतनी है जिसके लिए लॉकडाउन जरूरी है. इस लॉकडाउन को अगले सोमवार की सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया जाता है.

यह भी पढ़ें- Petrol/Diesel Price: तीसरे दिन फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आज का रेट

यह भी पढ़ें- Wonder Woman 1984 की हुई धमाकेदार एंट्री, इस OTT प्लेटफॉर्म लीजिए मजा

यह भी पढ़ेंः मालेरकोटला को लेकर योगी और अमरिंदर सिंह भिड़े, ट्वीट पर सिंह की तीखी प्रतिक्रिया

ANI के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है.

अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की. दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था और इसकी अवधि चौथी बार बढ़ा दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी में 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इससे पहले, लॉकडाउन कल (सोमवार) सुबह पांच बजे समाप्त होने वाला था.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली में कोविड संबंधी हालात में सुधार हो रहा है और पिछले कुछ दिन से संक्रमण के मामलों और संक्रमण दर में कमी आई है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना वायरस की डेली अपडेट देते हुए राहत की खबर दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 6,500 मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 1% और कम होकर 10% के करीब आ गई है.

यह भी पढ़ें- National Dengue Day 2021: क्या हैं डेंगू के लक्षण, जानें इससे बचने के आसान उपाय

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना: 24 घंटे में कोरोना से हुई सर्वाधिक 4077 मौतें, एक दिन में आए 3.11 लाख नए केस

यह भी पढ़ें- Cyclone Tauktae तूफान से निपटने के लिए गुजरात में तैनात हुई NDRF की टीम, जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें- वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन का कोविड-19 से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख