Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report, ODI Records in Hindi; भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की ODI सीरीज का अंतिम मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में होना है. ये मुकाबला 24 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. भारत सीरीज के पहले दो मैच जीत चुकी है. अब तीसरे मुकाबले में उसकी नजर क्लीन स्वीप पर होगी. आइए इस अहम मुकाबले से पहले हम होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और यहां के ODI रिकॉर्ड्स जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI Dream11 Prediction in Hindi: रोहित शर्मा को चुनें कप्तान, देखें होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर की पिच रिपोर्ट

होलकर क्रिकेट स्टेडियम के बारे में अहम बातें (Holkar Cricket Stadium facts)

  • होलकर क्रिकेट स्टेडियम को महारानी उषाराजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड के नाम से भी जाना जाता है.
  • होलकर स्टेडियम के एक एन्ड का नाम माधव राव सिंधिया एन्ड है, वहीं दूसरे एन्ड का नाम पवेलियन एन्ड है.
  • होलकर स्टेडियम में 30 हजार दर्शक एक बार में मैच देख सकते हैं.

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज और उछाल वाली है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा-खासा फायदा मिलता है. लेकिन शॉर्ट बाउंड्री के चलते बल्लेबाज मैच में हावी रहते हैं. यहां पर भारतीय टीम एक ODI में 400 से अधिक रन बना चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं और वह पिच पर मौजूद अच्छी उछाल का फायदा उठा सकते हैं. टी20 मुकाबले में भारत यहां श्रीलंका के खिलाफ 260 रन का स्कोर खड़ा कर चुकी है. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का इस मैदान पर रिकॉर्ड अच्छा है. भारतीय टीम का इस मैदान पर अच्छा रिकॉर्ड है.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कब और कहां देखें

इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम का वनडे रिकॉर्ड

Holkar Cricket Stadium Indore ODI Records in Hindi: होलकर स्टेडियम की पिच बड़े-बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है. इस पिच पर टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 418 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया है. इसका मतलब साफ है कि अगर कोई भी टीम यहां विकेट रुककर खेलेगी तो वो बड़ा स्कोर आसानी से बना सकती है. वीरेंद्र सहवाग ने यहीं पर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरी शतकीय पारी खेली थी. अब तक यहां खेले गए 5 ODI मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 307 रन है. वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 262 रन है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम 2 मैच जीत पाई. 418 रन यहां का सर्वाधिक स्कोर है, जोकि भारत ने 2011 में वीरेंद्र सहवाग के दोहरे शतक की मदद से वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. वहीं, सबसे कम स्कोर दक्षिण अफ्रीका ने बनाया था. दक्षिण अफ्रीका 43.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 225 रन ही बना पाई थी. बॉउंड्री छोटी हैं, जिसका फायदा बल्लेबाज भरपूर उठाएंगे.

यह भी पढ़ें: Holkar Cricket Stadium Indore ODI Records in Hindi: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम का ओडीआई रिकॉर्ड देखें

  • सर्वाधिक रन: 220 रन, वीरेंद्र सहवाग ने यहां दो पारी में 220 रन बनाए हैं
  • सर्वाधिक विकेट: 5 विकेट, कुलदीप यादव ने दो मैच में यहां 5 विकेट हासिल किए हैं
  • हाईएस्ट टोटल- 418/5, भारत बनाम वेस्टइंडीज, 2011

यह भी पढ़ें: Holkar Cricket Stadium Indore Pitch Report in Hindi: इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट जानें