देश में कोरोना की दूसरी लहर आने से काफी त्रासदी मची है जिसमें नए केस की संख्या तो कम हो गई है लेकिन मौतों के आंकड़े कम नहीं हो रहे. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक मौतों में 4077 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 मई की सुबह 24 घंटे के आंकड़े जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें- Cyclone Tauktae तूफान से निपटने के लिए गुजरात में तैनात हुई NDRF की टीम, जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें- वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन का कोविड-19 से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने Sputnik-V की खुराक के लिए डॉ रेड्डी लैब को लिखा पत्र

ANI के मुताबिक, 

भारत में कोविड के 3,11,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,46,84,077 हुई. 4,077 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,70,284 हो गई है. 3,62,437 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,07,95,335 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,18,458 है. 

देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है और अब 18 साल की उम्र के बाद सभी उम्र वालों को कोरोना के खिलाफ काम करने वाली वैक्सीन लगाई जा रही है.आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,33,232 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,22,20,164 हुआ.

यह भी पढ़ें- Wonder Woman 1984 की हुई धमाकेदार एंट्री, इस OTT प्लेटफॉर्म लीजिए मजा

यह भी पढ़ेंः मालेरकोटला को लेकर योगी और अमरिंदर सिंह भिड़े, ट्वीट पर सिंह की तीखी प्रतिक्रिया