Home > भारत में कोरोना: 24 घंटे में कोरोना से हुई सर्वाधिक 4077 मौतें, एक दिन में आए 3.11 लाख नए केस
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारत में कोरोना: 24 घंटे में कोरोना से हुई सर्वाधिक 4077 मौतें, एक दिन में आए 3.11 लाख नए केस

  • भारत में कोविड के 3,11,170 नए मामले आए हैं.
  • कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,46,84,077 हुई.
  • देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,18,458 है.

Written by:Sneha
Published: May 16, 2021 04:37:43 New Delhi, Delhi, India

देश में कोरोना की दूसरी लहर आने से काफी त्रासदी मची है जिसमें नए केस की संख्या तो कम हो गई है लेकिन मौतों के आंकड़े कम नहीं हो रहे. पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक मौतों में 4077 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 मई की सुबह 24 घंटे के आंकड़े जारी किए हैं.

यह भी पढ़ें- Cyclone Tauktae तूफान से निपटने के लिए गुजरात में तैनात हुई NDRF की टीम, जानें डिटेल्स

यह भी पढ़ें- वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन का कोविड-19 से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने Sputnik-V की खुराक के लिए डॉ रेड्डी लैब को लिखा पत्र

ANI के मुताबिक, 

भारत में कोविड के 3,11,170 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,46,84,077 हुई. 4,077 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,70,284 हो गई है. 3,62,437 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,07,95,335 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,18,458 है. 

देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है और अब 18 साल की उम्र के बाद सभी उम्र वालों को कोरोना के खिलाफ काम करने वाली वैक्सीन लगाई जा रही है.आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,33,232 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,22,20,164 हुआ.

यह भी पढ़ें- Wonder Woman 1984 की हुई धमाकेदार एंट्री, इस OTT प्लेटफॉर्म लीजिए मजा

यह भी पढ़ेंः मालेरकोटला को लेकर योगी और अमरिंदर सिंह भिड़े, ट्वीट पर सिंह की तीखी प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ेंः Black Fungus को लेकर बोले AIIMS डायरेक्टर, हवा-मिट्टी और खाने में भी होते है इसके बीजाणु

यह भी पढ़ेंः CLAT 2021 की परीक्षा स्थगित, आवेदन की अंतिम तारीख अब 15 जून

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved