विधि प्रवेश परीक्षा, कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2021) की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. CNLU ने परीक्षा को स्थगित करने के बारे में 15 मई को नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है सीएनएलयू ने CLAT 2021 को स्थगित कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अधिक ठीक होने वालों की संख्या, मौत 337

CNLU की नोटिस में कहा गया है कि, 13 जून 2021 को आयोजित की जाने वाली CLAT 2021 परीक्षा को पूरे देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की नई तारीख अब अगले आदेश में जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

CLAT 2021 स्थगित करने के साथ ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी है. अब क्लैट परीक्षा के लिए उम्मीदवार 15 जून तक अपना आवेदन भर सकते हैं. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट, consortiumofnlus.ac.in पर उपलबध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से क्लैट रजिस्ट्रेशन 2021 कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Black Fungus को लेकर बोले AIIMS डायरेक्टर, हवा-मिट्टी और खाने में भी होते है इसके बीजाणु

CLAT 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 मई 2021 को थी. इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च थी जिसे बढ़ा कर 15 मई किया गया था. अब इसे 15 जून कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः RBI ने रद्द किया पश्चिम बंगाल आधारित यूनाइटेड कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस