Home > सीएम अशोक गहलोत बोले, ‘राजस्थान में शांति नहीं देखना चाहती है BJP’
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Rajasthan, India

सीएम अशोक गहलोत बोले, ‘राजस्थान में शांति नहीं देखना चाहती है BJP’

  • अशोक गहलोत ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं
  • सीएम ने कहा बीजेपी राजस्थान सरकार को बदनाम करना चाहती है
  • राजस्थान में शांति को भंग करने के लिए षडयंत्र हो रहा

Written by:Sandip
Published: May 04, 2022 05:57:36 Rajasthan, India

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उसे राजस्थान में शांति हजम नहीं हो रही है इसलिए वह कांग्रेस और राज्य सरकार को बदनाम करने के षड्यंत्र में लगी है. इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार हिंसा के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी और किसी भी कीमत पर दंगा नहीं होने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना के आए 1354 नए मामले, संक्रमण दर 7.50 प्रतिशत के पार

पीटीआई के मुताबकि, कांग्रेस के चिंतन शिविर की तैयारियों के लिए उदयपुर पहुंचे गहलोत ने करौली के बाद जोधपुर की घटना की ओर इशारा करते हुए भाजपा पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा,‘‘भाजपा घबराई हुई है, भाजपा का अभी पूरे मुल्क में निशाना कोई है तो राजस्थान है, इसलिए आप देख रहे हो कि दंगे भड़क रहे हैं,जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सवाई माधोपुर में आए थे तब भी मैंने कहा था कि ये आग लगाने आए हैं. आग लग गई करौली में.’’

यह भी पढ़ेंः RBI के इस फैसले का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट

जोधपुर में मंगलवार को हुए उपद्रव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जोधपुर में जो कुछ हुआ, कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि दंगा भड़कने की स्थिति आए. हम लोगों ने करौली में,राजगढ़ में, जोधपुर में, कहीं दंगा होने नहीं दिया और इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई, कोई बड़ी घटना नहीं हुई, हादसा नहीं हुआ.’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘रामनवमी को राजस्थान में शांति रही जबकि देश के सात राज्यों में दंगे भड़के …बुलडोजर चले, वहां पर गरीबों पर, क्या-क्या नहीं हुआ है? यहां शांति रही, शांति इनको हजम नहीं हो रही है.’’

यह भी पढ़ेंः यूपी: नाबालिग का थाने में रेप, प्रियंका गांधी बोलीं- बुलडोजर के शोर में…

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिंसा की घटनाओं के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी और किसी भी कीमत पर दंगा नहीं होने देगी.

उल्लेखनीय है कि ईद पर उपद्रव के बाद मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया गया. गहलोत ने कहा कि जोधपुर में अब शांति है और सद्भावना के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः RBI ने रेपो रेट 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया, जानें आपकी जिंदगी पर क्या असर होगा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved