Home > Indian Railways: वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव, यात्रीगण ध्यान दें नहीं तो भरना पड़ेगा 500 रुपये का चालान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Indian Railways: वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव, यात्रीगण ध्यान दें नहीं तो भरना पड़ेगा 500 रुपये का चालान

  • भोपाल रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियमों में बदलाव कर दिया है.
  • वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले लोगों को चालान भरना पड़ सकता है.
  • रेलवे ने कोरोना में बंद हुई अपनी एक सर्विस को फिर से चालू कर दिया है.

Written by:Vishal
Published: October 31, 2021 03:47:57 New Delhi, Delhi, India

अगर आप ट्रेन के माध्यम से यात्रा करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. बता दे कि अब आपके पास कंफर्म टिकट होना बहुत जरूरी है. जी हां आपने सही सुना, बता दें कि भोपाल रेलवे ने वेटिंग टिकट से संबंधित नियमों में बदलाव किया है.

नए नियमों के तहत अगर कोई व्यक्ति वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करता हुआ पकड़ा गया तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा. देश में त्योहारी सीजन जारी है. ऐसे में बहुत लोग ट्रेनों में सफर करते हैं और भारी भीड़ देखी जाती है. यात्रियों की सुविधा के लिए इस निर्णय को लिया गया है. बता दे कि रेलवे द्वारा कई नई ट्रेनों को भी शुरू किया गया है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: रेलवे ने स्थगित की 20 ट्रेनें, 3 महीने तक नहीं कर पाएंगे सफर, देखें लिस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें नए नियमों के तहत मुख्य रूप से वेटिंग टिकट से यात्रा करने पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है. रेलवे की ओर से टिकट चेकिंग के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें रोजाना चार से छह हजार यात्री वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़े जा रहे हैं.

भोपाल रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भी चेकिंग की जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें अब अगर कोई भी यात्री वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे 500 रुपये के चालान का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः रेल मंत्रालय के इस एक कदम से धड़ाम हुए IRCTC के शेयर, 29 प्रतिशत तक घटी कीमत

ट्रेन में फिरसे मिलेंगी कंबल, चादर और तकिए की सुविधा

यात्रियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. एक बार फिर से ट्रेनों में कंबल, चादर और तकिये समेत कई अन्य सुविधाएं उनको फिर से मिलने वाली है. परंतु इस बार यात्रियों को यह सेवा मुफ्त में मुहैया नहीं करवाई जाएगी. इनके लिए उन्हें भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे की यात्रियों को बड़ी सौगात, इन ट्रेनों में लगे एक्स्ट्रा कोच, देखें लिस्ट

इस बार रेलवे यात्रियों को पूरी किट उपलब्ध करवाएगा. जिसकी कीमत 300 रुपये रखी गई है. पूरी किट खरीदना अनिवार्यता नहीं होगी. जो व्यक्ति चाहे वह इस सेवा का लाभ उठा सकता है. यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से भी चीजें खरीद सकते हैं और इस सेवा की एक और खास बात है कि आप अपनी किट को घर ले जा सकेंगे.

पिछले वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुए ट्रेनों ने कंबल, चादर, तकिया देने की सुविधा को बंद कर दिया था. यात्री काफी समय से रेलवे से इस सुविधा की मांग कर रहे थे. अब रेलवे पूरी किट लोगों को मुहैया करवाने की सुविधा देगा. एक कंबल के लिए आपको 180 रुपये, एक तकिये के लिए 70 रुपये व चादर के लिए 40 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः UP-Bihar Special Train List: दिवाली-छठ पर रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, जल्दी करें टिकट की बुकिंग

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved