दिवाली और छठ के त्योहार में ज्यादा समय नहीं बचा है. वैसे तो ज्यादातर बिहार-यूपी जाने वाले लोग पहले ही प्लान कर लेतें हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जो पहले से प्लान नहीं बना पाते हालांकि, आखिरी वक्त में घर जाने की योजना बनाते हैं. ऐसे समय में ट्रेन में टिकट मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने त्योहार के समय में ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: रेल यात्रियों को तोहफा, इस दिवाली-छठ कर सकेंगे बिना रिजर्वेशन भी सफर

यह ट्रेनें यूपी और बिहार के बीच जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रख कर चलाई जा रही हैं. तो आप आज ही अपनी टिकट इन स्पेशल ट्रेनों में फटाफट से करा लें. उत्तर रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक सभी ट्रेनों का संचालन 25 अक्टूबर से ही शुरु हो गया है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: IRCTC पर ऐसे बनाएं अकाउंट, अब खुद ही बुक करें अपनी ट्रेन की टिकट

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन नंबर – 01677 ( गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन) 26 अक्टूबर, 2021 से 20 नवंबर, 2021 तक संचालित होगी.

ट्रेन नंबर – 09189 (बान्‍द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन) 27 अक्टूबर, 2021 से 28 नवंबर, 2021 तक संचालित होगी.

ट्रेन नंबर – 01678 (नई दिल्‍ली-गया फेस्टिव स्‍पेशल ट्रेन) 25 अक्टूबर 2021 से 19 नवंबर 2021 तक संचालित होगी.

ट्रेन नंबर – 09190 (हजरत निजामुद्दीन-बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिव स्पेशल ट्रेन) 28 अक्टूबर, 2021 से 29 नवंबर, 2021 तक संचालित होगी.

ट्रेन नंबर – 09817/09818 (कोटा जंक्शन-दानापुर-कोटा जंक्शन फेस्टिव स्पेशल ट्रेन) 2 नवंबर, 5 नवंबर और 11 नवंबर को और वापसी में 3 नवंबर, 6 नवंबर 12 नवंबर को संचालित होगी

ट्रेन नंबर – 09191 (बांद्रा-सुबेदारगंज फेस्टिव ट्रेन) 27 अक्टूबर से 24 नवंबर 2021 तक और वापसी में 29 अक्टूबर से 26 नवंबर 2021 तक संचालित होगी.

ट्रेन नंबर – 09523 (दिल्ली-ओखा फेस्टिव ट्रेन) 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: IRCTC: प्रयागराज संगम से चलेगी Jyotirlinga Darshan Yatra ट्रेन, किराए से लेकर रुट तक सभी बातें जानें