Home > किसानों को केंद्र सरकार का तोहफा, जानें किन 17 फसलों पर बढ़ी MSP
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

किसानों को केंद्र सरकार का तोहफा, जानें किन 17 फसलों पर बढ़ी MSP

केंद्र सरकार ने बुधवार को करोड़ों किसानों को तोहफा दिया है. बता दें कि केंद्र ने 17 फसलों पर एमएसपी में बढ़ोतरी की है. जानिए पूरी खबर.

Written by:Vishal
Published: June 08, 2022 12:06:58 New Delhi, Delhi, India

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने बुधवार 8 जून 2022 को देश के करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात देने का काम किया है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, 17 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी कर दी गई है. तिल पर 523 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पिछले 8 वर्षों में बीज के बाजार के दृष्टिकोण के कारण फायदा हुआ है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने कई कदम उठाए हैं.

यह भी पढ़ें: अलकायदा ने दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में बम धमाकों की धमकी दी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘आज की बैठक में खरीफ की 14 फसलों के लिए MSP बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. पिछले वर्ष जो तय किया गया कि लागत प्लस 50 प्रतिशत, उसे हमने लगातार आगे बढ़ाया है. किसान सम्मान निधि के तहत 2 लाख करोड़ खाते में जा चुके हैं. फर्टिलाइजर पर 2 लाख 10 हजार करोड़ की सब्सिडी दी गई है.’

यह भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट 50 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत किया, EMI का बोझ बढ़ेगा

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ‘कृषि बजट भी बढ़कर 1 लाख 26 हजार करोड़ रुपये का हो गया है. हमारी सरकार बाकी कई फसलों को भी एमएसपी के दायरे में लेकर आई है. बीमा से सिंचाई तक हर कदम पर सशक्तिकरण हुआ है. कृषि क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं.’

केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि ‘फसल विविधीकरण को प्रोत्साहन देते हुए केंद्र सरकार ने एमएसपी की दरों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की थी, जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई और उससे उनकी बिक्री भी बहुत हुई. पिछले 8 वर्षों में मोदी सरकार के फैसलों से किसानों की आय में वृद्धि हुई है. साथ ही किसानों को भी राहत मिली है.’

यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता गिरफ्तार

इन 17 फसलों की बढ़ाई गई एमएसपी

1. धान (सामान्य): पुरानी दरें- 1940 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 2040 रुपये प्रति क्विंटल

2. धान (ग्रेड ए): पुरानी दरें- 1960 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 2060 रुपये प्रति क्विंटल

3. ज्वार (हाइब्रिड): पुरानी दरें- 2738 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 2970 रुपये प्रति क्विंटल

4. ज्वार (मालदंडी): पुरानी दरें- 2758 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 2990 रुपये प्रति क्विंटल

5. बाजरा: पुरानी दरें- 2250 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 2350 रुपये प्रति क्विंटल

6. रागी: पुरानी दरें- 3377 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 3578 रुपये प्रति क्विंटल

7. मक्का: पुरानी दरें- 1870 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 1962 रुपये प्रति क्विंटल

8. अरहर (अरहर): पुरानी दरें- 6300 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 6600 रुपये प्रति क्विंटल

9. मूंग: पुराने भाव- 7275 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 7755 रुपये प्रति क्विंटल

10. उड़द : पुराने भाव- 6300 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 6600 रुपये प्रति क्विंटल

11. मूंगफली: पुरानी दरें- 5550 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 5850 रुपये प्रति क्विंटल

12. सूरजमुखी बीज: पुरानी दरें- 6015 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 6400 रुपये प्रति क्विंटल

13. सोयाबीन (पीला): पुरानी दरें- 3950 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 4300 रुपये प्रति क्विंटल

14. तिल: पुरानी दरें- 7307 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 7830 रुपये प्रति क्विंटल

15. नाइजरसीड: पुरानी दरें- 6930 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 7287 रुपये प्रति क्विंटल

16. कपास (मीडियम स्टेपल): पुरानी दरें- 5726 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 6080 रुपये प्रति क्विंटल

17. कपास (लॉन्ग स्टेपल): पुरानी दरें- 6025 रुपये प्रति क्विंटल, नई दरें- 6380 रुपये प्रति क्विंटल

यह भी पढ़ें: लखनऊ: मां ने PUBG खेलने से रोका तो 16 साल के बेटे ने मार दी गोली, मौत

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved