Home > केंद्र का बड़ा ऐलान, रक्षा मंत्रालय में भी अग्निवीरों को 10% आरक्षण
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

केंद्र का बड़ा ऐलान, रक्षा मंत्रालय में भी अग्निवीरों को 10% आरक्षण

रक्षा मंत्रालय ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. अब गृह मंत्रालय के बाद रक्षा मंत्रालय के तहत होने वाली भर्तियों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा.

Written by:Vishal
Published: June 18, 2022 09:46:37 New Delhi, Delhi, India

केंद्र सरकार (Central Government) की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) जब से लॉन्च हुई है तब से ही देश के कई राज्यों में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में युवा सड़कों पर और रेल पटरियों पर उतर आए हैं. कई जगहों पर युवाओं ने विरोध में ट्रेन तक में आग लगा डाली. देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच गृह मंत्रालय के बाद रक्षा मंत्रालय ने भी अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से मिल रही खबर के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने अपने मंत्रालय के तहत होने वाली भर्तियों में अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान,अग्निवीरों के लिए CAPF-असम राइफल्स में 10% आरक्षण

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में कहा कि ‘मंत्रालय की भर्तियों में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रस्ताव को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद अब जरूरी संशोधन किए जाएंगे. इसके बाद ये फैसला लागू हो जाएगा.’

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों का बिहार बंद का ऐलान, एक दर्जन जिलों में इंटरनेट ठप

इसके अलावा रक्षा मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी भी दी गई कि अग्निवीरों के लिए विभाग की तरफ से निकाली गई किन-किन भर्तियों में आरक्षण का प्रबंध किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, अग्निवीरों को इंडियन कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलयन पोस्ट के साथ डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की 16 कंपनियों में भी नियुक्तियों में आरक्षण दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Agnipath Scheme: बलिया में 100 लोग गिरफ्तार, 2 महीने लागू रहेगी धारा 144

रक्षा मंत्रालय के अनुसार अंडरटेकिंग्स से भी अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू करने के लिए जरूरी संशोधन करने को कहा जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले गृह मंत्रालय ने भी अपने विभाग की नौकरियों में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था लागू करने का ऐलान किया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved