केंद्र सरकार के अग्निपथ भर्ती योजना का कई राज्यों में लगातार विरोध हो रहा है. सबसे अधिक बिहार में के छात्रों ने इस योजना पर बवाल किया है. अब 18 जून को छात्रों ने बिहार बंद का ऐलान किया है. जिसका समर्थन राज्य के कई पार्टियों ने किया है. यही नहीं, बिहार सरकार की समर्थन वाली पार्टी HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने भी छात्रों के बिहार बंद के ऐलान का समर्थन किया है. वहीं, राज्य के एक दर्जन जिलों में इंटरनेट सेवा को 19 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः Agnipath Scheme: बलिया में 100 लोग गिरफ्तार, 2 महीने लागू रहेगी धारा 144

जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर कहा, अग्निपथ योजना को लेकर HAM देश के युवाओं के साथ है. HAM किसी भी तरह के हिंसा के पक्षधर नहीं हैं, इसलिए देश के युवाओं से आग्रह है कि आप शांति बनाए रखें. युवा एवं राष्ट्रहित में हमारी पार्टी 18 जून 2022 को युवाओं द्वारा बुलाई गई ‘बिहार बंद’ को सैद्धांतिक तौर पर समर्थन करती है.

यह भी पढ़ेंः Agnipath Scheme: आंदोलन से 340 ट्रेनें प्रभावित, रेल मंत्री ने की खास अपील

इस बंद का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने नैतिक समर्थन दिया है. वहीं, ये भी कहा गया है कि अगर सरकार देश की सुरक्षा और युवाओं मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती है तो बिहार बंद के बाद भारत बंद की ओर बढ़ेंगे.

यह भी पढ़ेंः क्या अग्निपथ से लौटे अग्निवीरों से छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी मुसीबत, भूपेश बघेल ने बताई बड़ी बात

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना को लेकर बलिया और बिहार में ट्रेन में लगाई आग, देखें वीडियो

बिहार के कई जिलों में छात्रों के बढ़ते बवाल को देखते हुए, एक दर्जन जिलों में इंटनेट सेवा को 17 जून की शाम से 19 जून तक के लिए ठप कर दिया गया है. इन जिलों में कैमूर, भोजपुर, औरंगबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगुसराय, वैशाली और सारण जिला शामलि है.