Home > BSNL का सस्ता प्लान 49 रुपये से शुरू, डेटा-कॉल के साथ कई फायदे
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

BSNL का सस्ता प्लान 49 रुपये से शुरू, डेटा-कॉल के साथ कई फायदे

बीएसएनएल लोगों को अनेक शानदार प्लान ऑफर कर रही है. सबसे सस्ता प्लान 49 रुपये का है. जानिए बाकी सब के बारे में भी.

Written by:Vishal
Published: March 24, 2022 06:00:59 New Delhi, Delhi, India

बीएसएनएल (BSNL) लोगों को कई सारे प्लान ऑफर करता है. टेलीकॉम मार्केट में जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया का दबदबा है, लेकिन बीएसएनएल भी बहुत लोगों को पसंद है. कंपनी द्वारा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान ऑफर किए जाते हैं. बीएसएनएल कई अफोर्डेबल प्लांस ऑफर करती है जिनकी कीमत 250 रुपये से भी कम है. इन प्लांस में डेटा, कॉल्स और दूसरे फायदे भी मिलते हैं. चलिए जानते हैं बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में मौजूद अफोर्डेबल प्रीपेड प्लांस के बारे में.

यह भी पढ़ें: एक ही रिचार्ज से पूरे घर को मिलेगा डेली डेटा, OTT एक्सेस के साथ और बहुत कुछ

49 रुपये से शुरू है प्लान

बीएसएनएल सिर्फ 49 रुपये में अपना STV_49 प्लान ऑफर करती है इस प्लान में बीएसएनल यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इसके अलावा यूजर्स को 100 मिनट्स कॉलिंग और 2GB डेटा मिलता है. वहीं, दूसरा प्लान 99 रुपये का है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. वहीं, इसकी वैलिडिटी 22 दिनों की है.

यह भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्च किया प्री-पेड प्लान, 1 साल से अधिक वैधता के साथ आपको मिलेंगे ये बेनिफिट्स

इस पैक में कॉल के साथ मिलेगा डेटा

इसके अलावा बीएसएनएल 135 रुपये का वॉयस पैक भी ऑफर करता है. इस पैक में 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा यूजर्स को 1440 मिनट्स दिए जाते हैं. हालांकि इस प्लान में यूजर्स को डेटा या फिर दूसरे कोई फायदे नहीं मिलते हैं. डेटा पैक्स की बात करें तो बीएसएनएल 118 रुपये में रोजाना 0.5 GB डेटा देता है. इसमें  वॉयस कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स 26 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: जियो, एयरटेल और Vi के 300 रुपये तक के प्लान में कौन सा है बेस्ट? जानें

STV_147 के बारे में बात करें तो इसमें यूजर्स को 10GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और बीएसएनल ट्यून का एक्सेस प्राप्त होता है. 147 रुपये वाले इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की होती है.

बीएसएनएल 187 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना के 100 एसएमएस 28 दिनों के लिए देती है. हालांकि इसमें यूजर्स को सिर्फ 2GB डेटा ही मिलता है. इस लिस्ट में OTT सब्सक्रिप्शन वाला प्लान भी है. 247 रुपये में कंपनी अनलिमिटेड वॉयस कॉल रोजाना 100 SMS देती है. इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होती है और इस प्लान में यूजर्स को 50 जीबी डेटा दिया जाता है. इसके अलावा बीएसएनएल ट्यून और EROS Now का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: Jio लाया है 28 दिनों की वेलिडिटी और 3GB डेली डाटा, यहां जानें सभी ऑफर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved