Home > ‘बीजेपी 2022 में सत्ता में नहीं लौटेगी’, उत्तराखंड में सीएम के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Dehradun, Uttarakhand, India

‘बीजेपी 2022 में सत्ता में नहीं लौटेगी’, उत्तराखंड में सीएम के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता हरीश रावत

  • त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गवर्नर बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंपा.
  • हरीश रावत बोले बीजेपी ने भी मान लिया कि उसकी वर्तमान सरकार बहुत कुछ नहीं कर सकी है.
  • हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी 2022 में सत्ता में नहीं लौटेगी. 

Written by:Akashdeep
Published: March 09, 2021 11:49:41 Dehradun, Uttarakhand, India

उत्तराखंड में बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने संयुक्त रूप से ये निर्णय लिया कि मुझे अब किसी और को ये मौका देना चाहिए. उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी 2022 में सत्ता में नहीं लौटेगी.

ये भी पढ़ें: कौन हैं धन सिंह रावत? बन सकते हैं उत्तराखंड के नए सीएम

उत्तराखंड के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “मैं सत्ता में हो रहे बदलाव को देख सकता हूं. यहां तक कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी माना है कि राज्य में उसकी वर्तमान सरकार बहुत कुछ नहीं कर सकी है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अब किसे लाते हैं, वे 2022 में सत्ता में वापस नहीं आएंगे.”

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कहा, “पार्टी ने मुझे चार साल तक इस राज्य की सेवा करने का सुनहरा अवसर दिया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा मौका मिलेगा. पार्टी ने निर्णय लिया है कि सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर अब किसी और को दिया जाना चाहिए.”

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के नए सीएम की दौड़ में ये भी नाम, देखें 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved