Home > BJP ने किन चार राज्यों में किसे बनाया है चुनाव प्रभारी
opoyicentral

1 year ago .New Delhi, India

BJP ने किन चार राज्यों में किसे बनाया है चुनाव प्रभारी

बीजेपी ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है (फोटोः Twitter)

बीजेपी ने चार राज्यों के लिए लिया बड़ा फैसला बीजेपी ने चार चुनाव राज्यों के लिए प्रभावी नियुक्त किया बीजेपी के लिए तीन राज्य इसमें से अहम हैं

Written by:Sandip
Published: July 07, 2023 07:00:00 New Delhi, India

BJP ने इस साल के अंत तक देश के चार राज्यों में होनेवाली चुनावों को ध्यान रखते हुए बड़ा कदम उठाया है. बीजेपी ने चुनाव के लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष ने चुनाव वाले इन चार राज्यों के चुनाव प्रभारियों का ऐलान किया है. इन चार राज्यों में छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मध्यप्रदेश शामिल हैं. आपको बता दें, इस चार राज्यों में केवल मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. जबकि तीन राज्यों में बीजेपी सत्ता से काफी समय से दूर है.

BJP ने चार दिग्गज नेताओं को बनाया है चुनाव प्रभारी

बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. तेलंगाना के लिए प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. दिग्गज नेता प्रह्लाद जोशी को राजस्थान की कमान सौंपी गई है. जबकि छत्तीसगढ़ में ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः What is Uniform Civil Code: क्या है समान नागरिक संहिता? क्यों हो रही है इसकी इतनी चर्चा

वहीं, इन राज्यों में सह चुनाव प्रभारी की भी नियुक्ति का गई है. इसमें राजस्थान में दो सह-चुनाव प्रभारी की नियुक्ति की गई है. इसमें नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई शामिल है. जबकि छत्तसीगढ़ में मनसुख मंडाविया सह-चुनाव प्रभारी हैं. वहीं, मध्य प्रदेश में अश्विनी वैष्णव को सह-चुनाव प्रभारी चुना गया है. इसके साथ ही तेलंगाना में सुनील बंसल को सह-चुनाव प्रभारी बनाया गया है. ये सारे प्रभारी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.

यह भी पढ़ेंः Political Opinion: मौजूदा राजनीति में अपने-अपने नहीं रहे तो जनता के कौन!

इन चार राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में समाप्त हो रहा है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभाओं का कार्यकाल 3 जनवरी और 6 जनवरी 2024 को क्रमशः खत्म हो जाएगा.

चार राज्यों के चुनाव प्रभारी

राज्यप्रभारी
मध्य प्रदेशभूपेंद्र यादव
छत्तीसगढ़ओम प्रकाश माथुर
राजस्थानप्रह्लाद जोशी
तेलंगानाप्रकाश जावड़ेकर

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved