Home > Bigg Boss 15: OTT पर प्रीमियर होगे बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड्स, जानें डिटेल्स
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

Bigg Boss 15: OTT पर प्रीमियर होगे बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड्स, जानें डिटेल्स

  • बिग बॉस 15 अपने पहले छह सप्ताह ओटीटी पर स्ट्रीम करेगा.
  • बाद में शो धीरे-धीरे टेलीविजन पर शिफ्ट होगा. 
  • बिग बॉस ओटीटी' जो वूट पर स्ट्रीम होगा.

Written by:Sneha
Published: July 09, 2021 10:22:07 Mumbai, Maharashtra, India

छोटे पर्दे का बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस जल्द ही आने वाला है लेकिन इस बार शो मेकर्स ने धमाके की तैयारी अलग तरीके से की है. खबरों के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 15 के शुरुआती एपिसोड्स OTT प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा. यह शो Voot पर स्ट्रीम होगा और इसे बिग बॉस ओटीटी कहा जाएगा. मेकर्स ने शो को दिलचस्प बनाने के लिए कई सरप्राइज प्लान किए हैं जो समय नजदीक आते-आते आपको पता चल जाएगा.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी महिला के प्यार में पड़ गए थे दिलीप कुमार, छोड़ दिया था सायरा बानो का साथ

बिग बॉस की स्ट्रीमिंग होगी वूट पर

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 15 पहले अपने लगभग 6 हफ्तों तक ओटीटी पर स्ट्रीम करेगा इसके बाद वह धीरे-धीरे टीवी चैनल पर आने लगेगा. वूट पर स्ट्रीमिंग होगा और यह एक जनता फैक्टर शो होगा और इसे बिग बॉस ओटीटी के नाम से लॉन्च किया जाएगा. मेकर्स ने इस बार ट्वीस्ट डाला है जिसमें आम आदमी भी भाग ले सकता है. इस बार बिग बॉस 15 में आने वाले कॉम्नर्स और कुछ अनकॉमनर्स पावर्स दिए जा रहे हैं जिसमें वे अपने पसंद के कंटेस्टेंट्स को चुन सकते हैं. इस बार बिॉस सीजन के सेलिब्रिटी कपल्स को भी शामिल जाएगा. इस बार शो को ड्रामा, इमोशन्स और मेलोड्रामा और ड्रामा नहीं पसंद है.

बिग बॉस को लेकर वूट सेलेक्ट के प्रमुख फरजाद पालिया ने कहा, ‘वूट में कंटेंट के आसपास के अनुभव और नवाचार रणीनीति कितना है. बिग बॉस सीजन 14 की जबरदस्त सफलता के बाद अब सीजन 15 की तरफ ध्यान दिया गया है. बिग बॉस की शुरुआत जल्द ही हो सकती है जिसकी आधिकारिक घोषणा अगस्त की आखिरी और सितंबर की शुरुआत हो सकती है.

ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र बोले- सायरा ने जब कहा ‘धर्म देखो साहब ने पलक झपकी है’, दोस्तों जान निकल गई मेरी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved