Home > Bhupendra Patel New Cabinet List: भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 16 मंत्री कौन?
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Gujarat, India

Bhupendra Patel New Cabinet List: भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 16 मंत्री कौन?

  • गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली
  • भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण में पीएम मोदी समेत दिग्गज नेता और सीएम शामिल
  • भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में 16 मंत्रियों को भी शपथ दिलाया गया है

Written by:Sandip
Published: December 12, 2022 10:25:50 Gujarat, India

गुजरात चुनाव (Gujarat Election 2022) संपन्न हो गया है जिसमें बीजेपी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. वहीं, भूपेंद्र रजनीकांत पटेल (Bhupendra Patel) को एक बार फिर गुजरात के सीएम के लिए शपथ दिलाई गई है. चुनाव से पहले ही बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल के हाथ में प्रदेश की कमान सौंपी थी. वहीं, अब दूसरी बार गुजरात के सीएम के तौर पर कुर्सी संभाल ली है. ये चुनाव भुपेंद्र पटेल के ऐतिहास इस वजह से है कि, बीजेपी ने पहली बार गुजरात में 150 से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल की है.

यह भी पढ़ेंः सुखविंदर सिंह सुक्खू बने हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री, इन्होंने ली डिप्टी सीएम की शपथ

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी शिरकत की. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा जैसे दिग्गज नेता एक मंच पर दिखे.

भूपेंद्र रजनीकांत पटेल को गुजरात सीएम के तौर राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने शपथ दिलाई. इसके अलावा राज्यपाल ने कैबिनेट के मंत्रियों को भी शपथ ग्रहण कराया. कैबिनेट मंत्री के रूप में कनुभाई देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, बलवंत सिंह राजपूत को शपथ दिलाई गई. इसके अलावा भी कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरियाठ और कुबेर डिडोर को मंत्री पद की शपथ दिलाई. कुल 16 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.

यह भी पढ़ेंः कितने करोड़ के मालिक हैं सुखविंदर सिंह सुक्खू? जानें परिवार में कौन-कौन है

शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्री

1. कुंवरजी बावलिया

2. मुलुभाई बेरा

3. राघवजी पटेल

4. भानुबेन बाबरियाठ

5. कुबेर डिडोर

6. कनुभाई देसाई

7. ऋषिकेश पटेल

8. हर्ष सांघवी

9. पुरुषोत्तम सोलंकी

10. बच्चू भाई खाबड़

11. जगदीश विश्वकर्मा

12. मुकेश पटेल

13. भीखू सिंह परमार

14. प्रफुल्ल पानसेरिया

15. कुंवरजी हलपति

16. बलवंत सिंह राजपूत

यह भी पढ़ेंः देश में 257 सीटों पर हुए चुनाव का आकलन, किसे फायदा किसे नुकसान

इनमें से भाजपा विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू भाई खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखू सिंह परमार और कुंवरजी हलपति को राज्य मंत्री बनाया गया है. जबकि, हर्ष संघवी और जगदीश पांचाल को स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.

आपको बता दें, बीजेपी ने गुजरात में लगातार 7वीं बार सरकार बनाया है. वहीं, 7वीं बार बीजेपी ने प्रदेश में इतिहास रच दिया है. क्योंकि, बीजेपी अब तक की जीत में सबसे बड़ी जीत है. बीजेपी ने यहां कुल 182 सीटों में 156 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस ने 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके अलावा तीन निर्दलीय और एक सीट समाजवादी पार्टी को मिली है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved