Home > चुनाव से पहले इस राज्य में RJD का JDU में हुआ विलय, जानें लालू को लेकर नीतीश ने क्या कहा…
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .

चुनाव से पहले इस राज्य में RJD का JDU में हुआ विलय, जानें लालू को लेकर नीतीश ने क्या कहा…

जेडीयू और आरजेडी को लेकर गोवा राज्य से बड़ी खबर है. यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की गोवा इकाई का मंगलवार को बिहार के सत्ताधारी जनता दल (यूनाईटेड) में विलय हो गया.

Written by:Sandip
Published: October 26, 2021 02:47:11

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच सियासी घमासान छिड़ा है. बिहार में विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी जीत का वादा कर रही है. वहीं, लालू यादव की घर वापसी से आरजेडी में उत्साह बढ़ा है. वहीं, जेडीयू नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव के बयान पर चुटकी ली है. जेडीयू और आरजेडी को लेकर गोवा राज्य से बड़ी खबर है. यहां राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की गोवा इकाई का मंगलवार को बिहार के सत्ताधारी जनता दल (यूनाईटेड) में विलय हो गया.

यह भी पढ़ेंः UP-Bihar Special Train List: दिवाली-छठ पर रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन, जल्दी करें टिकट की बुकिंग

गोवा आरजेडी अध्यक्ष अहमद कादर सहित अन्य पदाधिकारियों ने जद(यू) के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान की मौजूदगी में जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य इकाई का विलय कराया.

जद (यू) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दावा किया गया कि कादर के नेतृत्व में राजद के फ्रांसिस कोलासो, एंथनी परेरा, अनूप सिन्हा, अशोक जम्बोदकर और रजिया शेख समेत पार्टी का जद (यू) में विलय हुआ.

विज्ञप्ति के मुताबिक कादर को गोवा की जद (यू) इकाई का अध्यक्ष, जम्बोदकर को उपाध्यक्ष, सिन्हा को महासचिव और शेख को महिला मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

यह भी पढ़ेंः बिहार में ‘खेला’ करने के लिए सक्रिय हुए लालू प्रसाद यादव, कहा- उपचुनाव में प्रचार करेंगे

पार्टी ने कहा, ‘‘इस विलय और गोवा के नेताओं को मिली नयी जिम्मेदारी से जद (यू) का गोवा में जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत होगा और अगले वर्ष फरवरी में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव में सकारात्मक दिशा में नयी शुरुआत होगी.’’

वहीं, बिहार में लालू यादव लौटने के बाद लगातार बयान दे रहे हैं. जिससे सियासी पारा बढ़ गया है. लालू यादव ने जहां एक ओर कांग्रेस के खिलाफ बयान दिया है. वहीं, नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया. जिस पर नीतीश कुमार ने चुटकी लेते हुए मीडिया से कहा कि, वह चाहें तो मुझे गोली मरवा सकते हैं. लेकिन इससे ज्यादा वह कुछ और नहीं कर सकते हैं. उन्होंने ये बातें हंसते हुए मीडिया से कहा है.

यह भी पढ़ें: अमरिंदर सिंह ने तस्वीरें शेयर कीं और पूछा- क्या सोनिया, मुलायम, सुषमा भी पाक एजेंट?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved