Home > अंकिता भंडारी हत्याकांड: BJP का एक्शन, आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य और भाई को पार्टी से निकाला
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Pauri, Uttarakhand, India

अंकिता भंडारी हत्याकांड: BJP का एक्शन, आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य और भाई को पार्टी से निकाला

अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलकित आर्य के रिजाॅर्ट पर ही अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट थी.

Written by:Akashdeep
Published: September 24, 2022 08:22:06 Pauri, Uttarakhand, India

उत्तराखंड के पौड़ी के एक रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) नाम की एक महिला रिसेप्शनिस्ट की हत्या को लेकर जनता में काफी आक्रोश है. अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बीजेपी नेता विनोद आर्य (Vinod Arya) के बेटे पुलकित आर्य (Pulkit Arya) को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद पार्टी ने शनिवार (24 सितंबर) को विनोद आर्य और उनके दूसरे बेटे अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करने वाली अंकिता का शव शनिवार सुबह चीला नहर से बरामद हुआ है.

निष्कासित बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित एक रिसॉर्ट के मालिक हैं. उनको इसी रिजॉर्ट के दो अन्य कर्मचारियों के साथ एक रिसेप्शनिस्ट की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रिसेप्शनिस्ट पिछले कुछ दिनों से लापता थी. 

यह भी पढ़ें: ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहा #JusticeForAnkita? जानें इस केस से जुड़ी एक-एक बात

बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने शनिवार (24 सितंबर) को बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के आदेश पर विनोद आर्य और अंकित के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा: पूर्व CM बिप्लब कुमार देब ने जीता राज्यसभा उपचुनाव, मिली इतनी वोट

हरिद्वार के रहने वाले विनोद आर्य ने पूर्व में उत्तराखंड माटी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में राज्य मंत्री रैंक पर कार्य किया है. पुलकित के भाई अंकित राज्य ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष थे. उन्हें इस पद से हटा दिया गया है. 

हत्या के तीन आरोपियों पुलकित आर्य, रिसॉर्ट मैनेजर सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को शुक्रवार को एक अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर पुलकित के रिसॉर्ट पर बुलडोजर भी चलाया गया है. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं Umer Ahmed Ilyasi? जिन्होंने Mohan Bhagwat को राष्ट्रपिता कहा

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 सितंबर की रात को अंकिता की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी नेता के बेटे पुलकित आर्य सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलकित आर्य के रिजाॅर्ट पर ही अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved