Home > बिहार में 1 मई से 18 साल के ऊपर सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Patna, Bihar, India

बिहार में 1 मई से 18 साल के ऊपर सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी

  • 18 वर्ष व इससे ऊपर के बिहार के सभी लोगों का सरकार मुफ्त में कोरोना का टीकाकरण कराएगी. 
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को देर शाम ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
  • बिहार में पिछले 24 घंटे में 12,222 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.

Written by:Akashdeep
Published: April 21, 2021 06:44:49 Patna, Bihar, India

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि 1 मई से 18 वर्ष और उससे ऊपर के राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा. केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, देश में 1 मई से 18 साल के ऊपर सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के पात्र हो जाएंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, “18 वर्ष एवं इससे ऊपर के सभी बिहार वासियों का मुफ्त टीकाकरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.”

बिहार से पहले उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ ने भी 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में टीके लगाने की घोषणा की है.

बिहार में पिछले 24 घंटे में 12,222 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. पटना सहित सात जिलों में 500 से अधिक नए संक्रमित मिले हैं. 

ये भी पढ़ें: Covishield vaccine की कीमत क्या है? सीरम इंस्टीट्यूट ने जारी की रेट लिस्ट

ये भी पढ़ें: तीसरे फेज के ट्रायल में Covaxin की प्रभाव क्षमता 78 प्रतिशत रही: भारत बायोटेक

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved