Home > अखिलेश ने योगी सरकार से पूछा- ‘माफियाओं पर चलने वाला बुलडोजर लखीमपुर पहुंचेगा क्या?’
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

अखिलेश ने योगी सरकार से पूछा- ‘माफियाओं पर चलने वाला बुलडोजर लखीमपुर पहुंचेगा क्या?’

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है.

Written by:Sandip
Published: December 15, 2021 11:30:16 Uttar Pradesh, India

लखीमपुर हिंसा को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो ररी है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार से पूछा है कि, उत्तर प्रदश की जनता जानना चाहती है कि जो बुलडोजर माफियाओं और अपराधियों पर चलते थे क्या वही बुलडोजर लखीमपुर पहुंचेगा?

यह भी पढ़ेंः गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने पत्रकारों से की बदसलूकी और अपशब्द कहा, वीडियो हो रहा वायरल

आपको बता दें, लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जांच अधिकारी की अर्जी पर कोर्ट ने मंगलवार को सभी आरोपियों पर हत्या गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा को हटाकर एक राय होकर हत्या का प्रयास और लाइसेंस असलहे के दुरुपयोग की धारा को मंजूरी दे दी है.

इसके बाद विपक्ष बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रही है. अखिलेश यादव ने एक रैली में योगी सरकार से सवाल किया कि, जांच के बाद सच्चाई सामने है। BJP को उनके गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए. उत्तर प्रदश की जनता जानना चाहती है कि जो बुलडोजर माफियाओं और अपराधियों पर चलते थे क्या वही बुलडोजर लखीमपुर पहुंचेगा?

यह भी पढ़ेंः नए साल में गर्म रहेगा सियासी पारा, 5 जनवरी के बाद हो सकता है यूपी में चुनाव के तारीखों का ऐलान

उन्होंने कहा, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, बीजेपी धार्मिक चश्मा पहनती है और धर्म के आधार पर सब कुछ देखती है. यूपी की जनता को दुख मिला है. किसान दुखी हैं. जनता को डबल इंजन सरकार ने निराश किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मजबूरी के कारण तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिया गया, क्‍योंकि नाराज किसान बीजेपी के खिलाफ खड़े होने की तैयारी कर रहे थे.

इससे पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावों से पहले जौनपुर में शक्ति प्रदर्शन किया. अखिलेश यादव ने कहा कि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ लेकिन ये जनसमर्थन बता रहा है कि बदलाव होगा.

यह भी पढ़ेंः ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में इकलौते जीवित बचे थे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved