Home > Chemistry से PG कर शख्स ने इजात किया मेफेड्रोन का फॉर्मूला, खड़ा किया नशे का साम्राज्य
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Chemistry से PG कर शख्स ने इजात किया मेफेड्रोन का फॉर्मूला, खड़ा किया नशे का साम्राज्य

  • ड्रग्स आरोपी ने केमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की है
  • केमिस्ट्री की पढ़ाई कर उसने मेफेड्रोन का फॉर्मूला हासिल कर लिया
  • इसके बाद उसने खड़ा किया नशे का साम्राज्य

Written by:Sandip
Published: August 04, 2022 01:06:51 New Delhi, Delhi, India

मुंबई पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स कारोबार का भांडाफोड़ किया है. एक शख्स ने केमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर नशे का साम्राज्य खड़ा कर लिया और खुद नशीली दवा बनाने लगा. लेकिन मुंबई पुलिस ने उसका पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मुंबई के पास से 700 किलोग्राम मेफेड्रोन (Mephedrone) जब्त किया है. इसकी कीमत 1400 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया है कि, आरोपी ने प्रयोग कर खुद नशीली दवा मेफेड्रोन बनाना सीखा था. पुलिस ने पालघर जिले के नालासोपारा में स्थित दवा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर ड्रग्स बरामद किया वहीं, 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

य़ह भी पढ़ेंः Indian Railways का बड़ा ऐलान, वंदे भारत ट्रेन में नॉन वेज खाने पर लगाई रोक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएट है. उसने खुद ही प्रयोग कर मेफेड्रोन बनाने का फॉर्मूला हासिल कर लिया था. गिरफ्तार हुए चार अन्य आरोपियों में से एक महिला है.

यह भी पढ़ेंः CWG 2022: ऐतिहासिक पदक जीतने वाले एथलीट तेजस्विन शंकर के बारे में जानिए

सीसीपी (ANC) दत्ता नालवाड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आरोपियों के पास से ANC की टीम ने 701.740 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया है. इसकी कीमत 1,403 करोड़ रुपए है. जांच के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी खुद ही प्रतिबंधित ड्रग्स बनाता था. मुख्य आरोपी की उम्र 52 साल है. उसके पास ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में पोस्ट-ग्रेजुएट की डिग्री है. बहुत से केमिकल के साथ प्रयोग करने के बाद उसने मेफेड्रोन बनाने के फॉर्मूले का इजाद कर लिया था. वह हाई क्वालिटी की नशीली दवा बना रहा था.

यह भी पढ़ेंः Darlings का ट्रेलर देख दर्शकों में आक्रोश, BoycottAliaBhatt हो रहा ट्रेंड

दत्ता नालवाड़े ने कहा कि पुलिस इसके पूरे सप्लाई चेन और ड्रग्स तस्करों द्वारा किए गए पैसे के लेनदेन की जांच कर रही है. नशीली दवाओं के बड़े तस्कर ही मेफेड्रोन के लिए मुख्य आरोपी से संपर्क करते थे. वह 25 किलोग्राम से कम नशीली दवा नहीं बेचता था. आरोपी ड्रग्स की सप्लाई के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे. वे कॉलिंग एप्स की मदद से बात करते थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved