Home > Birsa Munda Jayanti पर छुट्टी की घोषणा, स्कूल-कॉलेजों के साथ सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Birsa Munda Jayanti पर छुट्टी की घोषणा, स्कूल-कॉलेजों के साथ सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद

  • हर साल 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती मनाई जाती है.
  • बिरसा मुंडा 19वीं सदी के एक प्रमुख आदिवासी जननायक थे
  • बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर सरकारी स्कूल व कार्यालय रहेंगे बंद

Written by:Ashis
Published: November 14, 2022 01:04:03 New Delhi, Delhi, India

Birsa Munda Jayanti 2022: हर साल 15 नवंबर के दिन बिरसा मुंडा जयंती (Birsa Munda Jayanti) मनाई जाती है. बिरसा मुंडा जी 19वीं सदी के एक प्रमुख आदिवासी जननायक थे. जिन्हें आज भी आदिवासी समाज भगवान का दर्जा देता है और इसके साथ साथ कई जगह पर उनकी पूजा भी होती है. बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर अक्सर लोगों में संशय बना रहता है कि इस दिन आखिर छुट्टी होगी कि नहीं. तो ऐसे में आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 15 नवंबर, बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर सरकारी दफ्तरों में अवकाश घोषित किया गया है. बता दें कि राज्य सरकार ने इस दिन का सामान्य अवकाश घोषित किया है. इससे पहले एच्छिक अवकाश हुआ करता था.

यह भी पढ़ें: कौन थे Birsa Munda?

बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश के सरकारी दफ्तरों, स्कूल और कॉलेजों में 15 नवंबर का अवकाश रहेगा. बता दें कि राज्य सरकार ने सरकारी छुट्टी का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था. पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले यह अवकाश सरकारी कैलेंडर में नहीं दी गई थी. जिसके बाद कैलेंडर में भी सुधारने के आदेश जारी किए गए थे. अब ऑनलाइन सरकारी कैलेंडर में भी संशोधन कर दिया गया है. वहीं आपको बता दें कि सरकारी कोषालयों और उपकोषालयों में यह अवकाश नहीं रहेगा. 

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर रिकॉर्ड 100 प्रतिशत मतदान, हेलीकॉप्टर से पहुंची थी पोलिंग टीम

गौरतलब है कि इससे पहले 15 नवंबर की बिरसा मुंडा जयंती का अवकाश घोषित होने के बावजूद सरकारी कैलेंडर में इसे दर्शाया नहीं गया था. इसके चलते हर तरफ भ्रम की स्तिथि बनी हुई थी. खासकर शासकीय कर्मचारी काफी भ्रमित हो रहे थे. अब कैलेंडर में सामान्य अवकाश घोषित होने के बाद 15 नवंबर को भी अवकाश रहेगा. बिरसा मुंडा के सम्मान में यह अवकाश घोषित किया गया है. वहीं आपको बता दें कि कई जगहों पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved