Home > Yoga day: यूपी के शख्स ने एक मिनट में 20 बार सूर्य नमस्कार कर रच दिया कीर्तिमान
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Lucknow, Uttar Pradesh, India

Yoga day: यूपी के शख्स ने एक मिनट में 20 बार सूर्य नमस्कार कर रच दिया कीर्तिमान

  • यूपी के शख्स ने 1 मिनट में 20 बार सूर्य नमस्कार किया. 
  •  इसके चलते उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. 
  • इससे पहले एक मिनट में 16 बार सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड था. 

Written by:Akashdeep
Published: June 21, 2021 09:05:49 Lucknow, Uttar Pradesh, India

सातवें विश्व योग दिवस के मौके पर पूरी दुनिया में लोग योग करके इस दिवस को मना रहे है. योग के महत्व को बताने के लिए पहली बार योग दिवस 21 जून 2015 को विश्व भर में मनाया गया था. जिसके बाद इसकी लोकप्रियता हर साल बढ़ती जा रही है. योगा दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के जनपद महाराजगंज के बेलवा काजी गांव के रहने वाले विपुल भारद्वाज ने एक मिनट में 20 बार सूर्य नमस्कार करके अपना नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है.

ये भी पढ़ें: WTC Final: चौथे दिन भी समय पर नहीं शुरू होगा मैच, जानें आज का मौसम अपडेट

महाराष्ट्र के मंडर शैलेंद कोपे का रिकॉर्ड तोड़ा

कम उम्र में ही योग में ऐसी उपलब्धियां हासिल करके विपुल, बाकि युवाओं के लिए उदाहरण पेश कर रहे हैं. एक मिनट में सबसे ज्यादा बार सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड पहले महाराष्ट्र के अमरावती में रहने वाले मंडर शैलेंद्र कोपे के नाम था. कोपे ने 1 मिनट में 16 बार सूर्य नमस्कार कर रिकॉर्ड कायम किया था. जिसके बाद विपुल भारद्वाज ने 22 मई को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में 1 मिनट में 20 बार सूर्य नमस्कार कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें: ‘ॐ के उच्चारण से योग शक्तिशाली नहीं होगा और ना अल्लाह…’, ये क्या बोल गए अभिषेक मनु सिंघवी

लोगों से मिल रही हैं शुभकामनाएं

बेलवा काजी गांव के विपुल भारद्वाज बहुत कम उम्र से ही योग करने लगे थे. योगा के लिए उन्हें काफी बार मेडल मिल चुके हैं और कई बार प्रशासन से भी पुरस्कार मिल चुका है. विपुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरिद्वार के आचार्यकुलम से पूरी की थी. 1 मिनट में सबसे ज्यादा बार सूर्यनमस्कार करने के इस कीर्तिमान को हासिल करने के बाद विपुल को अपने रिश्तेदारों, चाहने वालों और परिवार वालों से शुभकामनाएं मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें: 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन, जानें इसके पीछे की वजह

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved