Home > Cerebral Aneurysm रोग क्या है और क्या हैं इसके लक्षण
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Cerebral Aneurysm रोग क्या है और क्या हैं इसके लक्षण

  • चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सेरिब्रल एन्यूरिज्म रोग से बीमार हैं
  • Cerebral Aneurysm खतरनाक बीमारी है जिससे जान भी जा सकती है
  • सेरिब्रल एन्यूरिज्म से शिकार व्यक्तियों में कुछ खास लक्षण दिखते हैं

Written by:Sandip
Published: May 10, 2022 05:18:23 New Delhi, Delhi, India

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गंभीर रूप से बीमार हैं और मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, उनके ब्रेन में शिकायात है. बताया जा रहा है कि उन्हें सेरिब्रल एन्यूरिज्म (Cerebral Aneurysm) नाम की बीमारी है जिससे वह पीड़ित हैं. वह इसका इलाज भी करा रहे हैं. हालांकि, मेडिकल साइंस के अनुसार ये एक जानलेवा बीमारी है.

यह भी पढ़ेंः ब्लड शुगर को करना है कंट्रोल? तो इन सब्जियों को डाइट में करें शामिल

क्या है Cerebral Aneurysm?

hopkins medicine.org के अनुसार सेरिब्रल एन्यूरिज्म (Cerebral Aneurysm) को ब्रेन एन्यूरिज्म या इन्ट्रक्रेनीअल एन्यूरिज्म के नाम से भी जाना जाता है. ये रोग दिमाग की रक्त वाहिकाओं की दीवारों के कमजोर होने की वजह से होता है. अगर ये बढ़ जाता है तो रक्त वाहिकाएं पतली होकर फट जाती है. इससे ब्रेन हेमरेज या स्ट्रोक की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में ये जानलेवा बीमारी की तरह है.

यह भी पढ़ेंः वॉक के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां, आज ही इन बुरी आदतों को करें दूर

सेरिब्रल एन्यूरिज्म बेहद खतरनाक होता है. जब तक ब्रेन एन्यूरिज्म फटता नहीं है तब तक ये काफी परेशान करती है. इसके कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं. जैसे सिर दर्द, आंख में दर्द, आखों के विजन में बदलाव या आंखों के शिथिल पड़ने जैसे लक्षण दिखते हैं.

इसके अलावा गंभीर रूप से बीमार होने पर गर्दन में अकड़, बेहोशी, हाई ब्लड प्रेशर, संतुलन बिगड़ना, रोशनी के प्रति संवेदनशीलता बढ़ना, पीठ और पैरों में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं.

यह भी पढ़ेंः अगर मसल्स को करना है मजबूत तो आज से ही शुरू करें इन फ्रूट्स का सेवन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सेरिब्रल एन्यूरिज्य बीमारी से पीड़ित है. साल 2021 के आखिर में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था. हालांकि, उन्होंने एन्यूरिज्म को सिकोड़ने के लिए सर्जरी कराने के बजाए चीन की परंपरागत चिकित्सा पद्धित के अनुसार इलाज करवाना बेहतर समझा.

यह भी पढ़ेंः क्या है Shigella bacteria? केरल में बरपा रहा है कोविड जैसा कहर, जानें लक्षण

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved